सावना शिवमंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की पड़रौना खुर्द पंचायत के सावना मठियां गांव में समाजसेवी रंजू देवी के सौजन्य से निर्मित शिवमंदिर में सोमवार को 108 शिवलिंग की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धा और भक्ति के साथ की गयी। साथ ही, शिवमंदिर में चार फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना की गयी।
महादेव मंदिर के ठीक सामने नंदी की मूर्ति स्थापित की गई।आचार्य पंडित राकेश कुमार तिवारी और आचार्य पंडित धनंजय मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य सावना महादेव मंदिर में 108 शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा करायी गई।इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान के रुप में राजकुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी रंजू देवी, हरेराम सिंह और उनकी धर्मपत्नी देवांती देवी और मनोज सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी किरण देवी थे।
इस मौके पर मुखिया पति अभय सिंह,पंचायत सदस्य पति अखिलेश सिंह मुन्ना, पृथ्वी कुमार, भाजपा नेता अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम, अधिवक्ता रवींद्र भारती, वीरेंद्र कुंवर,लालू भारती, प्रदीप गिरि,मंटू सिंह,मुन्ना सिंह,शंभू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन
टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….
तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?