भवन निर्माण के लिए मठ की जमीन दिये जाने पर बनी सहमति
रामजानकी मठ पर होगा विद्यालय का नामकरण ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय पानापुर के सभागार में रविवार को श्रीरामजानकी मठ तुर्की के प्रबंधकारिणी समिति एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई . मठ प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से मठ की जमीन पर उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर के प्रस्तावित भवन निर्माण कराए जाने पर निर्णय लिया गया.
मालूम हो कि जमीन के अभाव में उच्च विद्यालय पानापुर के भवन का निर्माण नही हो पा रहा था जिससे पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही थी .तरैया विधायक जनक सिंह की पहल पर वर्ष 2012 में तुर्की गांव के ग्रामीणों एवं रामजानकी मठ प्रबंधकारिणी समिति द्वारा मठ के खाली पड़े जमीन पर विद्यालय निर्माण कराने की सहमति बनी जिस कारण भवन का निर्माण हुआ था .
इस विद्यालय के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नत हो जाने के बाद भवन निर्माण के लिए भूमि की समस्या खड़ी हो गयी थी .लगभग एक करोड़ की लागत से बननेवाले भवन का मार्ग प्रशस्त हो जाने से लोगो मे खुशी है .बैठक में निर्णय लिया गया कि नवनिर्मित भवन का नाम श्रीरामजानकी विद्यालय तुर्की किया जाएगा .
बैठक में विद्यालय के प्रभारी सुमंत शर्मा, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह मठ प्रबंधन समिति के सचिव जितेंद्र नरायण, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, नागेंद्र सिंह ,परमा सिंह, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रसाद, राजबहादुर सिंह, कृष्णनंदन सिंह, लालबच्चन सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मुहर्रम पर्व ताजिया जुलूस के समय दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी जख्मी
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान
मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे
महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज