मुजफ्फरपुर में CSP लूटने की थी साजिश:मोतिपुर बस स्टैंड में जुटे 5 अपराधी गिरफ्तार
दो पिस्टल, कट्टा समेत अन्य हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, मुजफ्फरपुर (बिहार):
मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के शातिर सीएसपी लूटने के फिराक में थे। इसको लेकर पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। बस स्टैंड में अपराधी इकठ्ठा भी हो चुके थे। इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई। दरअसल, मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है। जहां 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास दो पिस्टल, एक कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, दो चाकू बरामद किया गया है। सभी मोतीपुर में एक सीएसपी को लूटने के फिराक में थे। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई।
पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मोतीपुर बस स्टैंड में एकजुट हो चुके थे। इसी दौरान पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में सिवाईपट्टी थाना के करचौलिया निवासी अरविंद कुमार, सिवाईपट्टी के धोसौत निवासी छोटू कुमार उर्फ राजा, पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के गोसाईपुर निवासी मृत्युंजय कुमार, विवेक कुमार व राजेपुर थाना के तेतरिया गांव निवासी बृजमोहन कुमार शामिल है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की मोतीपुर इलाके में सीएसपी लूट की योजना है। मोतीपुर बस स्टैंड में कुछ अपराधी पहुंच चुके है। सूचना के आधार डीआईयू व मोतीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। सभी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर हथियार बरामद किया गया पूछताछ करने पर पता चला की यह लूटकांड को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में पेशकर सभी को जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा होली समारोह को लेकर हुई बैठक
सहरसा के बेटा देवांश प्रिय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया
शिशु एवं छोटे बच्चों के स्तनपान एवं सुपोषित आहार की आवश्यकता को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बाराबंकी की खबरें : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
महादेवा व कुन्तेश्वरधाम में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पाते है मनोवांक्षित फल
देश दुनिया की अब तक के खास समाचार
चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति