Breaking

सिपाही भर्ती परीक्षा, 50 हजार से 7 लाख में नकल की डील

सिपाही भर्ती परीक्षा,50 हजार से 7 लाख में नकल की डील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खगड़िया में कांवरियों के नाम पर बुक किया मैरिज हॉल, सॉल्वर गैंग के 34 अरेस्ट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बुधवार को सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में नकल कराने के लिए 50 हजार से 7 लाख तक में डील हुई थी। पुलिस ने सॉल्वर गैंग के कुल 34 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं खगड़िया में परीक्षा माफियाओं ने कांवरियों के नाम पर मैरिज हॉल बुक कराया था।पुलिस ने परीक्षा से पहले मंगलवार रात को ही जिले के परबत्ता बाजार में स्थित चंद्र कमल मैरिज हॉल में छापेमारी कर 7 परीक्षा माफिया समेत 71 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया।

 

खगड़िया में माफियाओं ने अभ्यर्थियों से 15 दिन पहले से सेटिंग कर रखी थी। कैंडिडेट्स से 50 से 70 हजार में सौदा तय हुआ था। 25 से 30 हजार रुपए एडवांस में लिए गए थे। बाकी रकम परीक्षा खत्म होने के बाद देनी थी।इसके अलावा बांका पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो और एक परीक्षार्थी और जमुई से दो को गिरफ्तार किया है।

बांका एसडीपीओ ने बताया अभ्यर्थियों से 7-8 लाख में पेपर की डील हुई थी, जिसमें से सभी से एक-दो लाख ले लिए गए थे। बक्सर व कैमूर में दो-दो, औरंगाबाद से 3 को गिरफ्तार किया गया।

 

ये सातों एक ही गैंग के हैं। छपरा से भी तीन को गिरफ्तार किया गया। दरभंगा से भी 2, भागलपुर में 7 गिरफ्तारी हुई। पटना के गर्दनीबाग के कमला नेहरू विद्यालय केंद्र पर एक ही नाम, पता, पिता के नाम से दूसरे को पास कराने जा रहा दाे स्कॉलर समेत चार को पकड़ा गया।

यह भी पढ़े

सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 42 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

घर में घुस कर चोरों ने आभूषण समेत हजारों रुपये मूल्य की सम्पति चुरा ली 

अपराधियों ने सत्ता पक्ष के जदयू नेता की गोली मारकर की हत्या

मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश

हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी

भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु

चीन एवं पाक ने जो साजिश रची, वह कैसे सफल हो गयी?

पीएम मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें -उद्धव ठाकरे

Leave a Reply

error: Content is protected !!