सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा रविवार को 27 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने जिला मुख्यालय के लगभग 10 परीक्षा केंद्रो का भ्रमण किया और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.
पदाधिकारीद्वय ने छपरा सेंट्रल स्कूल, हेजलवुड स्कूल चनचौड़ा, एएनडी पब्लिक स्कूल खलपुरा, जगलाल राय कॉलेज, न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल भिखारी चौक, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बी सेमिनरी स्कूल, ब्रजकिशोर किंडर गाटे॑न, राम जयपाल कॉलेज, गर्ल्स स्कूल आदि परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में “सिपाही” के पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित
परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था की पड़ताल करने तथा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए निरीक्षण किया, साथ ही परीक्षा केदो में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए.
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 -242444 से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की व्यवथा रही.
- यह भी पढ़े
- युवा मतदाता प्रेरणा लें अवश्य करें वोट: जिला पदाधिकारी
- दाऊदपुर शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित किया
- 5 नवम्बर को पटना भेटनरी कॉलेज मैदान में होगा भीम संवाद कार्यक्रम : मंत्री सुनील कुमार
बाराबंकी की खबरें : मोoशफीक किदवई”आशी”(एडवोकेट) बने समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव
पूर्व विधायक व राजद नेता ने गंगौली गांव में लगाया ग्रामीण चौपाल
पानापुर की खबरें : वृद्धजन दिवस पर सम्मानित हुए बुजुर्ग मतदाता
एक घंटा स्वच्छता अभियान के तहत मशरक में अलग-अलग इलाकों में चला स्वच्छता अभियान