वाहन चेंकिंग के दौरान एक बाइक की ठोकर से सिपाही गंभीर रूप से जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर(मांझी)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज के समीप सोमवार को वाहन चेंकिंग के दौरान एक बाइक की ठोकर से दाउदपुर थाने का एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उक्त घटना में बाइक चालक भी गिर कर घायल हो गया। दुर्घटना में सिपाही मुकेश कुमार के साथ बाइक चालक जलालपुर थाना क्षेत्र के पतीला गांव के मुकेन्द्र प्रसाद भी जख्मी बताया जाता है।
घटना उस समय की है जब दाउदपुर थाना पुलिस बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक चालक मुकेन्द्र अपने गांव से बहन की सगाई में शामिल होने के लिए एकमा की ओर जा रहा था। तभी पुलिस के जवानों ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। इसी बीच बाइक चालक रोकने की बजाय सिपाही मुकेश को ठोकर मार दी। जिसमे दोनों गंभीररूप से जख्मी हो गए।
बाद में ड्यूटी पर मौजूद एसआई पंकज पंडित व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से दोनों को उपचार के लिए नजदीक के किलनिक में भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी सिपाही की गंभीर स्थित देख छपरा रेफर कर दिया। एसआई निरजन कुमार ने बताया कि फिलहाल जख्मी सिपाही मुकेश की स्थित ठीक है।
यह भी पढ़े
मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 3 महिला जजों की कमेटी बनाई
गांव के बीच सड़क पर वर्षों से जल जमाव होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Gyanvapi : एएसआई अपने कार्य में अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रही है,कैसे?
हनुमान चालीसा 1, 3, 5, 7, 8, 11, 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या है फायदे
कला के मर्मज्ञ: कमल किशोर प्रसाद।