बिहार में फर्जी तरीके से सिपाही में हुआ था बहाल, 23 साल बाद हुआ खुलासा
रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर पकड़ा ढ़ाई करोड़ का विदेशी सोना, तीन लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में फर्जी तरीके से एससी का सर्टिफिकेट लगा कर सिपाही की नौकरी पाने वाले के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 23 साल पहले भागलपुर के जगदीशपुर थाने के चकफतमा गांव निवासी सुबोध ने बिहार पुलिस में एससी कोटे से सिपाही नियुक्त हुआ था.
1999 में हुआ था बहाल
किसी ने सुबोध के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि सुबोध ओबीसी है और फर्जी तरीके से एससी का सर्टिफिकेट 1999 में लगा नौकरी पा ली है. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी, जिसमें शिकायत सही पायी गयी.
नियुक्ति के बाद आरोपी विशेष शाखा के पीटीसी में रहा. अब पटना जिला बल में तैनात है. उसके बाद पुलिस केंद्र के नियुक्ति शाखा के प्रभारी पीके सुमन के लिखित आवेदन पर बुद्धा काॅलाेनी थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
23 साल का पूरा वेतन वसूला जाएगा
बताया जा रहा है कि पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. उसकी नौकरी भी जायेगी और 23 सालों में जितना वेतन लिया है, उसकी भी वसूली होगी. सूत्रों के अनुसार एसएसपी की जांच में पाया गया कि सुबाेध ने सरकारी अभिलेख से छेड़छाड़ की और तथ्यों काे छिपाकर नियुक्ति पायी.
रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर पकड़ा ढ़ाई करोड़ का विदेशी सोना, तीन लोग गिरफ्तार
गया में रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर छापेमारी करके करीब ढ़ाई करोड़ का सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर गया रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर डीआरआई पटना और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम को ये बड़ी सफलता मिली है. सोने के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष ट्रेन से सोना तस्कर गिरोह से पुलिस के द्वारा करीब 16 किलो सोना बरामद किया है.
राजधानी और बाघ एक्सप्रेस से मिला सोना
गया आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अनुसार गाड़ी संख्या 12379 सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में से कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कुल 4.5 किलोग्राम विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत कुल 2 करोड़ 57 है. सभी को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई पटना की टीम अपने साथ लेकर गई है.लेकिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
गया में पिछले कुछ दिनों से सोना तस्कर गिरोह पर खास नजर रखी जा रही थी. शनिवार को चलाये गए अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ की टीम का काफी योगदान रहा है. पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका बेहद अहम रही. इन्होंने ट्रेनों के कम समय ठहराव अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई किया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम में शामिल पटना से आयी डीआरआई की ने आरपीएफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.