ग्रामीणों के विरोध पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य बंद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव के धमई नदी के किनारे बन रहे सार्वजनिक शौचालय के कार्य में लगे कारीगरों ने मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध पर कार्य बंद दिया।विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।वह भूमि खाता संख्या 130 गैरमजरूआ आम है। जिसका सर्वे संख्या 1280,रकबा एक बिगहा, ग्यारह कट्ठा नव धुर भूमि की भूमि श्मशान घाट है।सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए पूर्व मुखिया चन्द्रिका प्रसाद ने कहा कि श्मशान की भूमि में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना सरसर गलत बात है क्योंकि की इस शमशान में जिस भाग पर शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है उसपर महलोगों के पुरखा पूर्वजों के चिता जली है।उक्त स्थान से हम सभी की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। जबकि इस निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए 09 मार्च को सीओ को पत्र दिया गया है।लेकिन इनके स्तर के कोई करवाई नहीं किया गया तो हम लोगों ने निर्माण स्थल पर पहुचकर कार्य को बंद कराया।निर्माण कार्य को बंद कराने वालों में ललन महतो,सीताराम सिंह,श्रीभगवान मांझी डीलर,शत्रुध्न सिंह,वकील सिंह,लालदेव महतो,वकील मांझी,योगेंद्र मांझी,राहुल मांझी सहीत दर्जनों लोग शामिल थे।
इस संबंध में सीओ युगेश दास ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सरकारी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि सीओ से एनओसी मिलने पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े
गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग.
गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
फिर खतरनाक होते जा रहे हालात, बढ़ रही पाबंदियां, यूपी में भी स्कूलों पर ताला
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.