सिधवलिया में फरवरी से शुरू होगा रेक प्वाइंट का निर्माण  

सिधवलिया में फरवरी से शुरू होगा रेक प्वाइंट का निर्माण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  थावे मशरख रेल खंड के सिधवलिया स्टेशन पर रेक पॉइंट निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। अगले वर्ष फरवरी में रेक पॉइंट निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। रेक पॉइंट निर्माण की स्वीकृति दो महीने पहले रेल प्रशासन को मिली थी। शनिवार को इंजीनियरों की चार सदस्यीय टीम वाराणसी से सिधवलिया पहुंची। अभियंताओं ने रेक पॉइंट निर्माण के लिए पूरे दिन सर्वे किया। शिव शक्ति एसोसिएट, वाराणसी के अभियंता सर्वे कर रहे हैं।

एजेंसी के निदेशक सूरज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे फाटक तक सर्वे किया। इस दौरान रेक पॉइंट के लिए बेहतर जगह की तलाश की गई। स्टेशन व आसपास में खाली पड़ी रेलवे की जमीन के बारे में भी स्थानीय अधिकारियों से टीम के सदस्यों ने जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि रेक प्वाइंट निर्माण के लिए शीघ्र टेंडर पूरी कर ली जाएगी। अगले वर्ष के शुरुआती दौर में रेक पॉइंट का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। टीम का नेतृत्व पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी (गति शक्ति ) के डिप्टी चीफ इंजीनियर आई .सी. सुभाष कर रहे थे। सर्वे टीम में सर्वेयर इंजीनियर पंकज वर्मा, इंजीनियर अनूप यादव के अलावे रेल प्रशासन के स्थानीय आई ओ डब्ल्यू अरविंद कुमार भी मौजूद थे।

 

जनता दरबार में निपटाए गए भूमि विवाद के मामले l

सिधवलिया । महम्मदपुर एवं सिधवलिया में शनिवार को भूमि विवाद के मामले निष्पादित करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 21 मामलों का निष्पादन सीओ अभिषेक कुमार, व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की उपस्थिति में किया गया। महम्मदपुर थाने में आयोजित जनता दरबार में नौ मामले निष्पादित किए गए। यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने दी।

यह भी पढ़े

बाराबंकी की खबरें :  डीएम ने रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’

अमनौर की खबरें :  पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्‍त 

Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर  : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में  किया चोरी 

बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!