राम जानकी पथ के निर्माण से इलाके में आएंगी समृद्धि,सीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या और मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक प्रस्तावित एन एच 227 ए राम जानकी पथ का निर्माण कार्य के लिए भूमी अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है। सीओ मशरक सुमंत कुमार ने गुरुवार को निर्माण कार्य के अधिकारी और कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के साथ बैठक की और मशरक के देवरिया,बंसोही और चैनपुर गांव में अधिग्रहित की जा रही भूमी का निरीक्षण किया। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि राम-जानकी पथ के निर्माण से इलाके में समृद्धि आएगी।
इस पथ के बनने से पर्यटन, व्यापार, रोज़गार, और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे आर्थिक लाभ होगा और बेहतर कनेक्टिविटी से स्वास्थ्य, शिक्षा, और उद्योग क्षेत्र में भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि इसके लिए राजस्व विभाग की टीम अंचल लिपिक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कई पंचायतों में कैंप लगा रहीं हैं। वहीं जिन लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत हैं वह सीधे अंचल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
वहीं राम-जानकी मार्ग में भूमी अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार राम जानकी मार्ग के लिए मशरक प्रखंड के जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए चिन्हित किया गया है। उनमें चैनपुर,किशुनपुरा, मठिया, देवरिया,दुमदुमा,दुरगौली, बहरौली और बंसोही गांव शामिल हैं। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि मशरक के 5 किलोमीटर की दूरी में सड़क गुजरेगा। अंचल लिपिक प्रवीण कुमार ने बताया कि 8 गांवों की 23 एकड़ की जमींन अधिग्रहण की जानी है जिसके लिए 27 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा।
जिसमें अभी तक 15 करोड़ रुपए का भूमी मुवाअजा के रूप में भुगतना किया जा चुका है। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सारण के मशरक एवम पानापुर प्रखंड के गांव से यह महत्वपूर्ण मार्ग गुजरेगी । इससे सारण राम जानकी पथ का हिस्सा बनेगा और इस क्षेत्र का भी विकास धार्मिक , पर्यटन स्थल के रूप में होने की उम्मीद जगी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राम-जानकी पथ में मशरक में भूमी अधिग्रहण में जिला भू-अर्जन विभाग की भुगतान में भ्रष्टचार बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहीं हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी सारण से की गयी हैं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के हरपुर गांव में मनाया गया संत रविदास की 648वीं जयंती
एके-47 व 28 कारतूस के साथ पकड़ा गया मुन्ना मिश्रा दोषी करार, सजा आज
मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई