आदेश में अरदास के साथ पैरामैडिकल होस्टल का निर्माण कार्य शुरू
श्रीनारद मीडिया वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हरियाणा
मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में अरदास के साथ नये नर्सिंग एवं पैरामैडिकल होस्टल के निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी गई। इस दौरान बोलते हुए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने कहा कि आदेश ग्रुप से जुड़े हर व्यक्तित्व के सहयोग के साथ आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नित नयी बुलंदियों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि पैरामैडिकल छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए इस निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है और जल्द ही इसका कार्य मुकम्मल कर लिया जाएगा। डा. एच.एस. गिल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जिस जिस लक्ष्य के साथ आदेश में आए है उस सपने को साकार करके यहां से निकले और समाज व देश में अपनी सेवाएं दें।
उन्होंने कहा कि आदेश में छात्रों को सशक्त शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण भी दिया जा रहा है । इस अवसर पर एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, डा. नरेश ज्योति सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
- यह भी पढ़े………….
- एनईपी 2020 बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देता हैः प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा
- अब नई तकनीक से टीबी के मरीजों की होगी जांच, सीवाई-टीबी टेस्ट तकनीक का हुआ शुभारंभ
- धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थापित की जाए आईआईटी:नवीन जिंदल