बैंक कर्मचारियों के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
बैंक कर्मी छोटे छोटे कार्य के लिए महीनों तक उपभोक्ताओं को दौड़ाते है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के सेंट्रल बैंक शाखा अपहर के कर्मियो के कार्य ब्यवहार से क्षुब्ध उपभोक्ता बैंक परिसर में किया हंगामा।बुधवार को गुस्साए उपभोक्ता बैंक कर्मियों के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व अपहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान ने किया।
ग्रामीण उपभोक्ता व्यवसायी वर्ग सभी बैंक कर्मी के बिरुद्ध काफी आक्रोसित दिखे।इनका आरोप है बैंक के कार्य से उपभोक्ता कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है।बैंक कर्मी द्वारा कोई काम आसानी से नही किया जाता है। बैंक के शाखा प्रबंधक से लेकर सभी बैंक कर्मियों का कार्य कुशल नही है।उपभोक्ताओं से सही से बात तक नही करते जिस कारण कई ग्राहक दूसरे बैंक के खाता खुलवा लिया।
ग्राहक को बैंक में खाता खुलवाना हो,कोई रिन लेना हो,केसीसी करवाना हो,या अपना राशि खुद निकालना हो,बैंक कर्मी द्वारा महीनों तक चक्कर लगवाते है।राम अनूप राय ने कहा कि बृद्ध पेंशन का सत्यापन कार्य करना था जिसमे 120 रुपया बैंक द्वारा लिया गया।चन्देश्वर मांझी ने कहा पत्नी बीमार है पैसा निकासी करनी थी बैंक द्वारा केवाईसी करने के लिए कहा गया,केवाईसी कराने के बावजूद भी पैसा के लिए महीनों दिन तक दौरान पड़ा।ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा बैंक परिसर में हो हल्ला की सूचना पाकर अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच,मामले का संज्ञान लिया,आक्रोसित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
,,,शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार गुप्ता ने आरोप को बेबुनियाद बताया कहा कि स्टाफ की कमी है,बैंक के रूल नियम का पालन तो सबको करना है।बैंक में कई प्रकार की समस्या आती है कागजात का सही सत्यापन के बाद ही उसका निराकरण करना होता है।
प्रदर्शन करने वालो में सर्वजीत गिरी,अरविंद कुमार गिरी,मनोज राय, मुकेश कुमार महतो,समसेर आलम,अल्ताफ आलम,मुकेश साह,असलम अंसारी,शिवजी वारी,राजेश महतो,दिनेश महतो,योगेंद राय, मनोज कुमार राय,मुन्ना कुमार महतो वार्ड सदस्य,राम अनूप राय,चन्देश्वर मांझी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : घोघाड़ी नदी में नहाने के दौरान लड़का डूबा, खोजबीन जारी
घुस लेते मुखिया को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर में दिनदहाड़े दरवाजे पर खड़ी बाइक हुई चोरी
अखंड भारत के क्रांतिकारी अग्रदूत थे भगत सिंह!
एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी ने नाम वापस ली