भोजपुरी फ़िल्म की शूट के लिए गाँव की ओर बढ़ रहे है कंटेंट क्रिएटर
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सोशल मीडिया पर सिर्फ गंदे अश्लील कॉमेडी कंटेंट इन लोगों को पसंद नहीं आते बिहार के यह कंटेंट क्रिएटर अविनाश निशू एवं प्रीति राज भोजपुरी ने यह साबित किया है कि अगर बेहतर चीज है मार्केट के हिसाब से तैयार की जाए तो लोग उसे भी पसंद करते हैं, 4 वर्षों के अंदर ही महज पत्नी पति के साथ और तीन-चार घरेलू कलाकारों को लेकर इस टीम ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
प्रति माह लाखों की कमाई इंस्टाग्राम युटुब फेसबुक से कमाई कर ही रहे हैं जिनको अविनाश निशू के टीम को लेकर आध्या इंटरटेनमेंट कंपनियां मूवी भी बनाने की तैयारी शुरू कर चुकी है।
फिलहाल आध्या इंटरटेनमेंट के बैनर तले गाँव समाज मे हो रहे घरेलू महिलाएं हिंसे से जुड़ी एक सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म को लेकर छ्परा नरहरपुर के शारदा राय के टोला के साथ साथ जलालपुर ,बनियापुर के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग किया जा रहा है जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण शूटिंग को देखने के लिए काफ़ी भीड़ हुजूम हो रहा है।
इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर विकाश बेदर्दी ,चन्दन दिलेर एवं लेखक अमित राजा ,डायरेक्टर चंदन रावत जी के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है, जहाँ दहेज के लिए सांस के द्वारा पतोह के साथ घरेलू हिंसा मारपीट किया जाता है और अंत मे मौत के घाट उतार दिया जाता है ओर अपने बेटे की दहेज के लिए बेटे की दूसरी शादी कर दी जाती है।
आराध्या इंटरटेनमेंट के बैनर तले बड़े बजट की फिल्म में अविनाश निशू ओर प्रीति राज के साथ साथ चंदा शर्मा ,श्वेता शर्मा ,सीमा गुप्ता ,मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
आपको बता दे कि भोजपुरी में खासकर गंदे क्रिएटरों की ही पूछ ज्यादा है, जिस तरह छोटे छोटे गाँव से निकलर आजकल सोशल मीडिया पर लाखों फैंस फ्लॉवर्स का आशीर्वाद ओर स्नेह प्यार मिल रहा है आपको बता दे कि बेहतर चीजों को लोग इसलिए नहीं बनाते उन्हें लगता है कि कोई देखेगा नहीं पर अविनाश निशू कमेडियन के भोजपुरी की टीम ने साबित किया है की पति पत्नी और घरेलू नानंद भौजाई की नोक झोंक भी बिकाऊ है आम आदमी के दुख दर्द को हंसते-हंसते यह लोग सोशल मीडिया पर दिखाते हैं।
यह भी पढ़े
सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा