अलर्ट के बाद भी लगातार हो रही हत्याएं
गहरी नींद में सोये दादा-दादी व पोते पर हमला
गर्भवती महिला के सूने घर में देर रात घुसा चौकीदार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में भागलपुर पुलिस जिला खासतौर पर शहरी अनुमंडल में एक के बाद एक हुई चार बड़ी घटनाओं ने पूरे शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है. ऐसा तब हो रहा है जब नगर निगम चुनाव सिर पर है और आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों की पुलिस को विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 13 दिनों के भीतर तीन हत्याएं व एक बड़ी लूट
उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 13 दिनों के भीतर तीन हत्याएं और एक बड़ी लूट हुई. लूटकांड की गुत्थी भले ही सुलझ गयी हो पर लूटकांड के लाइनर सहित दो मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और लूटी गयी रकम की बरामदगी नहीं हुई है.
वहीं बरारी में नगर निगम के स्थापना शाखा पदाधिकारी गौतम मल्लिक की उनके घर में की गयी हत्या, जोगसर में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट में वहां के गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की गला रेत और चाकू से गोद कर की गयी निर्मम हत्या और अब नाथनगर में बीच सड़क अपराधियों का तांडव और ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिल्क व्यवसायी मो अफजाल अंसारी की हत्या ने पूरे शहर में खौफ का माहौल उत्पन्न कर दिया है.
चुनाव को लेकर जारी है अलर्ट
नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य भर की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस की खुफिया एजेंसियों को भी इस संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन कर मुख्यालय के साथ-साथ स्थानीय जिला पुलिस से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. निकाय चुनाव को लेकर जारी किये गये अलर्ट में गश्ती बढ़ाने का निर्देश, विशेष चौकसी, चुनाव संबंधित विवादों का पता लगाने आदि के निर्देश दिये गये हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर नाथनगर इलाके में पुलिस अलर्ट रहती तो शायद इस घटना को रोकी जा सकती थी.
पर्व-त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बरतने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय के साथ साथ विगत दिनों रेंज डीआइजी विवेकानंद ने रेंज के तीनों जिला भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका एसपी के साथ बैठक कर आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने को कहा था.
गहरी नींद में सोये दादा-दादी व पोते पर हमला
भागलपुर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. नाथनगर के इलाके में रोजाना अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. नाथनगर के बैरिया में एक सिरफिरे ने अपने तीन रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. जख्मी में एक महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जख्मी आनंदी मंडल ने बताया कि वो लोग घर में सोये हुए थे. अचानक बाजो मंडल, जो उनका रिश्ते में पोता ही लगता है वो एक धारदार हथियार, (बलि देने वाला काता) लेकर आ धमका. इसकी भनक किसी को नहीं लगी. अचानक ही बाजो मंडल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये. उसने इस दौरान आनंदी मंडल (करीब 65 वर्ष), उनकी पत्नी लालो देवी(करीब 60 वर्ष) और पोता धनेशर के ऊपर हमला बोल दिया. तीनों को उसने लहूलुहान कर दिया.
हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जख्मी की घर पहुंचे. वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना मिली. तीनों जख्मी को फौरन अस्पताल भेजा गया. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में तीनों को भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि लालो देवी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, हमलावर का निशाना लालो देवी ही थी. सबसे पहले लालो देवी के गले पर ही वार किया गया. भागलपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गर्भवती महिला के सूने घर में देर रात घुसा चौकीदार
बिहार के सहरसा जिले में शर्मशार करने वाली एक घटना घटी है. बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में रक्षक ही बने भक्षक की काली करतूतें सामने आयी है. गांव व महाल की सुरक्षा करने वाला चौकीदार ने ही देर रात्रि गांव के गर्भवती महिला के घर घुसकर मुंह काला करने का प्रयास किया. इधर, गांव में दोनों पक्षों के बीच दिन भर खूब खिचड़ियां पकी, अंत में जब बात नहीं बनी तो पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की.
चौकीदार पर गर्भवती महिला के घर में घुसने का आरोप
मामला प्रियनगर गांव में एक चौकीदार का है. जो गर्भवती महिला के घर को सूना देखकर देर रात्रि गलत नियत से घुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. मामले को लेकर पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर चौकीदार पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
चौकीदार ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया-आरोप
आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मैं अपने परिवार वालों के साथ खाना खाकर घर में अकेली सोयी हुई थी. रात्रि करीब बारह बजे गांव के ही स्व नुनुलाल पासवान का पुत्र दिनेश पासवान ने घर के दरवाजे में धक्का देकर खोल दिया और गलत नियत से मेरा हाथ पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हो हल्ला करने पर घर के सभी सदस्य आये तो छोड़कर पीछे के रास्ते से भाग निकला. साथ ही धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा.
ग्रामीणों की जुटी भीड़
मालूम हो कि थाने पर पीड़िता के पहुंचने के बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा. जिनमें कई बार आवेदन बदला गया. गांव के कई जनप्रतिनिधि भी बार-बार महिला पर पंचायत कर रफा-दफा करने की बात कह रहे थे. अहले सुबह से ही पीड़ित महिला के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने शुरू हो गयी थी. वहीं इस मामले में ओपी में पदस्थापित चौकीदार दिनेश पासवान ने आरोप को झूठा बताया.
झूठी साजिश कर हमें फंसाने का प्रयास- चौकीदार
चौकीदार दिनेश पासवान ने कहा कि शराब की सूचना देने पर वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों के द्वारा झूठी साजिश कर हमें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.