बिहार में ठेकेदार का अपहरण कर हत्या, झाड़ियों में फेंका मिला शव
विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार की रात अपराधियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर हत्या कर दी. गुरुवार की दोपहर ठेकेदार का शव कुचायकोट थाने के कोन्हवा गांव के पास एनएच-27 किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया. मृत ठेकेदार का नाम मनोज सिंह है, जो बैकुंठपुर थाने के महारानी गांव के रहनेवाले थे.
उनका घर नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में भी था, जहां से बुधवार की रात कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दउदा की मुखिया मौसम देवी के देवर के तिलक में शामिल होने के लिए निकले थे. तिलक समारोह से मनोज सिंह जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी और इसकी सूचना कुचायकोट पुलिस को देते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस और परिजन मनोज सिंह की खोजबीन कर रहे थे, तभी कोन्हवा गांव में उनकी बाइक और शव मिलने की सूचना मिली.
पुलिस ने घटनास्थल से ठेकेदार की बाइक और झाड़ियों के अंदर से शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन साजिश के तहत मनोज सिंह का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हत्या की वजह क्या रही और किसने की, इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं.
झाड़ियों में मिली लाश
मृतक के भांजा व जिला पर्षद सदस्य प्रिंस सिंह ने साजिश के तहत हत्या कर पुलिस से बचने के लिए अपराधियों द्वारा झाड़ियों में शव फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद कहा कि मृतक को कहीं भी जख्म नहीं है. परिजन अज्ञात के विरुद्ध अपहरण कर हत्या किये जाने की बात बता रहे हैं, पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु पर टेक्निकल टीम की मदद लेकर जांच कर रही है.
विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब
सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा सिसवाजान में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. घटना के बाद सभी ससुराल वाले फरार हैं. मृतका के पिता मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी वीरेंद्र राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति, ससुर, देवर, ननद सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया है. वे अपनी पुत्री राजमुनी देवी की शादी कटसा सिसवाजान निवासी जययाल राय के पुत्र जितेंद्र राय से 11 मई, 2017 को धूमधाम से की थी. मृतका के पिता का कहना है कि दहेज के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी है.
मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोप है कि शादी के दो दिन बाद जब मेरा बेटा सोनू राय बेटी की ससुराल गया तो मेरी पुत्री बोली कि दहेज में मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वाले ताना दे रहे हैं. उसके बाद समझा-बुझाकर ससुराल वाले को मेरा बेटा आ गया. पुनः कुछ दिन बाद मोटरसाइकिल नहीं दी, तो मायके ले जाकर छोड़ देने और बाइक देने के बाद घर लाने की बात कह रहे थे. इस दौरान कई बार मारपीट गाली-गलौज और हत्या करने की धमकी दी जा रही थी. 21 नवंबर को मेरी पुत्री ने अपनी बहन विजयंती देवी के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि मेरे ससुराल वाले मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण मेरी हत्या कर मेरी लाश गायब कर देंगे.
विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब
वहीं 22 नवंबर को सुबह में मैं तथा सुमित्रा देवी अपनी लड़की के घर पर गये, तो पता चला कि सभी लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है. वहीं घर के सभी लोग फरार हैं. इस मामले में पति जितेंद्र राय, ससुर जययाल राय, गणेशी राय, देवर बृजेश राय आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी शव बरामद नहीं हुआ है. सभी आरोपित फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.