बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के जरूरी मदद के लिये नियंत्रण कक्ष हुआ चालू

बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के जरूरी मदद के लिये नियंत्रण कक्ष हुआ चालू
प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर उचित रोजगर सहित अन्य सहायता उपलब्ध करायी जाएगी
जिलाधिकारी के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों व कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):


देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों में काम कर रहे प्रवासियों के गृह जिला लौटने की संभावना है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी के आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। इसके मुताबिक बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की स्किल मैपिंग करते हुए दक्षता के आधार पर स्थानीय स्तर पर ही उन्हें उचित रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।

29 अप्रैल से 15 मई के बीच तीन पालियों में संचालित होगा नियंत्रण कक्ष:
बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को रोजगार के उचित अवसर उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर जिले में कई जरूरी उचित इंतजाम किये गये हैं। इसके लिये अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर अधिकारी व कर्मियों को निर्धारित रोस्टर के आधार पर प्रतिनियुक्ति किया गया है। नियंत्रण कक्ष का संचालन 29 अप्रैल से 15 मई के बीच तीन पालियों में किया जायेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453- 23190 पर बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की समस्या के निराकरण, विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उनके पुनर्वास सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त सभी कॉल को निर्धारित पंजी में संधारित किया जायेगा। श्रम अधीक्षक अररिया को नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। तो इसका वरीय प्रभार डीडीसी अररिया को सौंपा गया है।

बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों को जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश:
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। इसके लिये संबंधित अधिकारी श्रम संसाधन विभाग पटना के कंट्रोल रूम के टॉल फ्री नंबर 18003456138 पर संपर्क करेंगे। विशेष परिस्थितियों में श्रम अधीक्षक अररिया व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को इस संबंध में सूचित किया जा सकेगा। नियंत्रण कक्ष के संचालन के जिम्मेदार सभी अधिकारी व कर्मियों को कोरोना संक्रमण के लिये जारी गाइड लाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निवर्हन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े

12 साल की नौकरानी से किया दुष्‍कर्म, गर्भवती हुई तो, जला दिया जिंदा, बाप-बेटा गिरफ्तार

साली के चक्कर में 8 महीने की गर्भवती पत्नी को गोलियों से भूना, पड़ोसी को भी मारी गोली

प्रेमी के दूसरी महिला से फोन पर करना गुजरा नागवार, प्रेमिका ने उतार दिया मौत के घाट

रेलवे पटरी के पास नाबालिग लड़की का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

जानिए ऑटो चालक से गैंगस्टर बने लालू यादव के आतंक की कहानी, 18 साल में 82 मुकदमों की ‘छलांग’ 

Leave a Reply

error: Content is protected !!