*वाराणसी में विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष का विवादित बयान, बोले- राणे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का इनाम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरूण पाठक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादित बयान दिया। वाराणसी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर चस्पा कराने मामले में तीन माह से फरार अरूण पाठक ने बुधवार को फेसबुक व ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सिर कलम करने पर 51 लाख इनाम देने की घोषणा की। भेलूपुर थाने के दर्ज मुकदमे में वांछित अरूण पाठक की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस लोकेशन तक नहीं ढूंढ़ पा रही है।भेलूपुर थाने क्षेत्र निवासी अरूण पाठक ने फेसबुक व ट्विटर पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का इनाम दिया जाएगा। वहीं नारायण राणे की अस्थियां काशी में प्रवाहित नहीं होने दी जाएगी। सोशल मीडिया पर लिखा कि बाला साहेब ने ही नारायण राणे को शिवसैनिक बनाया और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए केंद्रीय मंत्री राणे ने बाबा साहेब के बेटे पर आक्रमण किया।अरुण पाठक ने पिछले वर्ष 2020 में नेपाली युवक का सिर मुंडवा कर जयश्री राम के नारे लगवाए थे। इस मामले में भी भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। तीन माह पूर्व कैंट, सिगरा, लंका, दुर्गाकुंड इलाके में अरूण पाठक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विवादित पोस्टर चस्पा कराया था। इस प्रकरण में भेलूपुर, लंका सहित सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज है।