बिहार पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह: 2020 बैच के 213 सार्जेंट मेजर ने पासिंग आउट परेड में लिया भाग
हर साल 25 हजार सिपाहियों की बहाली होगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नालंदा के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षु प्रारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक 2020 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने शिरकत किया, 3 सालों की कठिन प्रशिक्षण 2020 बैच के 213 सार्जेंट मेजर को दी गई। दीक्षांत समारोह के मौके पर पहुँचे डीजीपी आरएस भट्टी ने सभी सार्जेंट मेजर को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया।
पासिंग आउट के बाद सभी सार्जेंट मेजर को अलग-अलग जिलों में सार्जेंट मेजर के पदों पर पुलिस लाइन में पदस्थापित किया जाएगा।
अपने संबोधन में भी डीजीपी आरएस भट्टी ने पारण परेड में भाग लेने वाले सभी सार्जेंट मेजरों को ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का अपील किया एवं उनके परिवारों और वहां मौजूद लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हें उनके पोस्टिंग का भी ख्याल रखा गया है। खासतौर पर महिलाओं को वैसे जगह पर नियुक्त किया गया है जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना हो।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिसिंग काफी बेहतर हुई है। पहले आप अपनी ड्यूटी को समझिए कि हमें करना क्या है और इसके लिए चाहे तो आप अपने वरीय अधिकारी से समझ सकते हैं। जो नियम, कानून एवं प्रावधान है उसकी समझ रखना बेहद जरूरी है। जो नया कानून आया है कोई नया आदेश आया है। जो आपके काम के प्रति रिलेवेंट हो उसे जरूर ग्रहण करना चाहिए। जो मानव संसाधन से संबंधित (HRMS) की समझ अच्छे से रखे जब भी आप फील्ड में जाते हैं।
बिहार पूरे देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां पर करीब अगले 5 साल तक हर साल 25 हजार सिपाहियों की बहाली होगी। ऐसा कोई राज्य नहीं है जो इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों की बहाली कर रही है। बल प्रबंधन जो है उसमें हमें बहुत सारी चीजों में सुधार करना है उनके आवशन की व्यवस्था, डायरेक्ट हथियार प्रशिक्षण, हर प्रकार की जो सुविधाएं हैं उसे कड़ी करनी होगी वहीं दीक्षांत परेड के उपरांत विविध विषयों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले निम्नलिखित प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के लिए मुख्यमंत्री का रिवाल्वर / पिस्टल का पुरस्कार प्रा०पु०अ०नि० गौतम प्रिंस द्वारा प्राप्त किया गया है।सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु वाह्य विषय के लिए पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार का पुरस्कार प्रा०पु०अ०नि० खुशबू कुमारी द्वारा प्राप्त किया गया है।सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु अन्तः विषय के लिए पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन का पुरस्कार प्रा०पु०अ०नि० गौतम प्रिंस द्वारा प्राप्त किया गया है। •
सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर के लिए पुरस्कार प्रा०पु०अ०नि० प्रभात प्रसाद द्वारा प्राप्त किया गया है महिला संवर्ग में सर्वोच्च अंक- आयुशी कुमारी, महिला संवर्ग में वाह्य विषय में सर्वोच्च अंक- खुशबू कुमारी, निदेशक मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ अंक उज्जवल गौतम, कॉस कंट्री दौड़ में सर्वोच्च अंक- संतोष कुमार, लक्ष्याभ्यास में सर्वोच्च अंक- सुधीर कुमार, सर्वश्रेष्ठ अंक कानून विषय तथा सिरिस्ता के लिए गौतम प्रिंस ने प्राप्त किया।पहली बार ऐसा हुआ है कि वाह्य विषयों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार किसी महिला पदाधिकारी ने प्राप्त किया है जिससे पता चलता है कि महिला पुलिसकर्मी कही से भी पुरूष पुलिसकर्मी से कम अग्रतर नहीं है। अकादमी में यह बैच 02 जनवरी 2023 को योगदान दिया था तथा 06 माह की निर्धारित अवधि में इनका प्रशिक्षण पूर्ण कराते हुए पासिंग आउट परेड कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रति नारीवादी दृष्टिकोण क्या है?
Sawan 2023:सावन में हरी चूड़ियां क्यों पहनती हैं सुहागिनें?
Sawan 2023: सावन के महीने में क्यों की जाती है भोलेनाथ की पूजा?
दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 विवाद और वाद का क्या विषय रहा है?
सरकारी विद्यालय : 120 नामांकित छात्राओं को पढ़ाने के लिए 14 शिक्षक
एक माह के प्रशिक्षण ले लौटे बीडीओ ने कहा प्रशिक्षण से होता है कार्य शैली में गुणात्मक सुधार
UCC: समान नागरिक संहिता लाने का सही समय-मुख्तार अब्बास नकवी
बिहार में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चटकाई लाठी
विजयीपुर के घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के चौथे अभियुक्त कबिलास मल्लाह को SIT ने किया गिरफ्तार
फ्रांस में दंगा रोकने के लिए अगले कुछ घंटे निर्णायक होंगे-गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन
जीते जी निज स्वरूप को जानना जरूरी -स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी