मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर रसोइया ने किया बैठक,दी आंदोलन की चेतावनी

मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर रसोइया ने किया बैठक,दी आंदोलन की चेतावनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वधान में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया का एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पवन शुकला ने किया।इस बैठक में प्रखण्ड के सैकड़ों रसोइया सह सहायक ने भाग लिया।रसोइया का कहना है कि बिद्यालय में पढ़ने वाले लाखों बच्चों को मध्याह्न भोजन बनने वाली रसोइया आज भी कम मानदेय पर बंधुआ मजदूर की तरह काम करने को मजबूर है।

मानदेय वृद्धि को लेकर सरकार व अधिकारियों के बिरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।इन्होंने कहा कि बिद्यालय में दिन भर खाना बनाते है बच्चों को खिलाते है बर्तन साफ करते है बिद्यालय में साफ सफाई करते है इतने काम करने के एवज में मात्र लगभग 17 सौ रुपया मानदेय सरकार देती है।इस मानदेय से घर की बात कौन कहे पेट पालना मुश्किल है।केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मानदेय बृद्धि करने की मांग किया।

सभी रसोइया ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगो पर सरकार अगर बिचार नही करती है तो आठ नवंबर को पटना में केंद्र सरकार के बिरुद्ध धारण प्रदर्शन की चेतावनी दी।इस मौके पर रुवी देवी सुरेश राय देवन्ति देवी कलावती देवी उमेश प्रसाद लीलावती देवी रीता देवी शोशिला देवी धर्मनाथ साह समेत सैकड़ो रसोइया शामिल थी।

यह भी पढ़े

दीवाली से पहले रूलाने लगा प्याज; दिल्ली में 90 रुपए किलो बिका, 100 के पार जाएंगे दाम

क्या इंडिया’ नाम से गुलामी का अनुभव होता है?

CRIMEअपराध की योजना व बैंक डकैती में शामिल अपराधी गिरफ्तार

चंद्र ग्रहण के बाद अब खुले मंदिरों के कपाट..!!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!