विद्यालयीय विकास के लिए शिक्षा समिति के सदस्यों व प्रधानाध्यकों का तालमेल जरुरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भुवनेश्वर फतेह आलम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बाबूहाता-पड़वां में प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार राम की देखरेख में बिहार शिक्षा परियोजना सह समग्र शिक्षा आभियान के तहत शिक्षा समिति के सभी सदस्यों एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया।
प्रशिक्षक बंका राम व रीमा कुमारी के द्वारा विंदुवार विषयों पर चर्चा करते हुए शिक्षा समिति के अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षक बंका राम के कहा कि विद्यालय में बच्चों का ठहराव, शत प्रतिशत नामांकन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षा समिति के सदस्यों की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समिति के सदस्यों और प्रधानाध्यापकों का एक ही उद्देश्य है। दोनों मिल कर बेहतर शिक्षण व्यवस्था देना चाहते हैं।
ऐसे में उम्मीद की जायेगी कि सदस्य और प्रधानाध्यक विद्यालय के शैक्षणिक और आध्यात्मिक विकास को गति प्रदान करेंगे। प्रशिक्षक रीमा कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंडो में में चर रहा है। विद्यालयीय विकास के लिए स्वस्थ और सकरात्मक तालमेल आवश्यक है।
इस प्रशिक्षण में परवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र पंडित, प्रधानाध्यापक मो मसलेहुद्दीन, वीरेश कुमार सिंह ,अनवर अहमद ,गौतम प्रजापति ,कुतुब तारा ,ममता गिरी ,कमाल रौशन जमीर ,रामनरेश राम, कमरुल हक अंसारी सहित सभी हेडमास्टर मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
शेखपुरा में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा घायल
क्यों अशांत रहता है पूर्वोत्तर, क्या है जमीनी हकीकत ?
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहा जाएगा
प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग, अब बयानों का बवंडर
मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल