स्कूली बच्चों की बीच कॉपी पेंसिल वितरण कार्यक्रम हुआ शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निमित पूरे सावन माह में चलने वाला धार्मिक अनुष्ठान क्रमशः सोमवार सुबह पार्थी पूजन, मंगलवार सुन्दर काण्ड पाठ, गुरुवार सुबह बृहस्पतिवार व्रत कथा, शनिवार शाम सुन्दर काण्ड पाठ किया जाता है। तत्पश्चात प्रतिदिन अपराहन में शिव पुराण कथा वाचन रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के विद्वान् आचार्य श्री धर्मनाथ पाण्डेय जी के द्वारा।
समिति द्वारा तैयार कार्यक्रम कार्यान्वयन निमित रघुबीर सिंह स्मारक स्मृति स्थल पर पहुंचे स्कूली बच्चों को सनातन संस्कृति की ओर अग्रसर होने हेतु धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते रहने पर प्रोत्साहन योजना बनाई गई जिसका उदघोष बच्चो को कापी पेंसिल वितरण कर किया गया।
कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित होकर बच्चो ने हिस्सा लिया। उप मुखिया कौशल्या देवी, संत श्री जलेश्वर सिंह, तुषार कुमार, सीतांशु सिंह, भास्कर कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल रहे। वही शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में इस प्रकार के कई एक धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम होना है जिसको लेकर चर्चा हुई है जल्द ही घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़े
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी यूं अंदाज में मिसाइल मैन डॉ कलाम को दी श्रद्धांजलि
महावीरी विजयहाता में क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता आरंभ