रघुनाथपुर में फिर फूटा कोरोना बम.सोमवार को मिले 28 मरीज.महिला मरीजों की संख्याओं में भी हुआ इजाफा
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19,शनिवार को 32,रविवार को मिले 16 इन छह दिनों में मरीजों की संख्या पहुची सौ के पार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है.रविवार को हुए कोरोना जांच में 8 महिलाएं सहित कुल 28 मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है।अस्पताल प्रशासन ने सभी पोजेटिव मरीजों को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने की सलाह देते हुए घर भेज दिया।
रघुनाथपुर में एक,संठी में चार,राजपुर में तीन,टारी में तीन,पतार में तीन,कौसड में एक,फुलवरिया में दो,हुसैनगंज प्रखण्ड के छपिया में दो,हरनाथपुर में एक,गभीरार में चार,नेवारी में एक,निखतीकलां में एक,बडुआ व दयाछपरा में एक-एक मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है.सभी को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने को सलाह दिया गया है।
बुधवार को 2,गुरुवार को 9,शुक्रवार को 19, शनिवार को 32,रविवार को 16 व सोमवार को मिले 28 मरीजों की संख्या जोड़ने पर 100 के पार कुल 106 पहुच गई है।श्रीनारद मीडिया परिवार सभी संक्रमित मरीजों को जल्द स्वस्थ्य करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
देश के भ्र्ष्ट नेताओ द्वारा चुनावी रैलियों में जुटाई जा रही भीड़ को देख आम लोगो के जेहन से महामारी का डर खत्म हो गया है.दो गज दूरी मास्क है जरूरी यही नियम को अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है।
“जान है तो जहान है”
यह भी पढ़े
सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक
पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत
गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू
अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी