मशरक पीएचसी में फूटा कोरोना का बम,एक ही दिन में निकलें 14 संक्रमित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक पीएचसी में प्रतिदिन संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार का दिन तो पीएचसी में परमाणु बम का धमाका होने के जैसा साबित हुआ। शनिवार के जांच में 14 ब्यक्ति कोरोना पोजेटिव मिले हैं।वही पिछ्ले दिनों में लगातार जांच के दौरान 21 संक्रमित होम क्वारेटाइन कर दिए गए हैं। शनिवार की जांच कर संक्रमित व्यक्ति में केन्द्रीय विद्यालय मशरक के 2, तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव के एक ही परिवार के 4, डुमरी छपिया गिरी टोला में 1,मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला में 1, कर्ण कुदरिया में 1,दुरगौली में 1,सपही में 1,नवादा में 2, चांद कुदरिया के सुंदर गांव में 1 कोरोना संक्रमित निकलें हैं जिन्हें होम क्वारेटाइन कर दिया गया है।मशरक पीएचसी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा से पीएचसी परिसर समेत प्रखंड क्षेत्र में दहशत ब्याप्त हो गया है।वही पीएचसी में दवाएं और कर्मचारियों की कमी है। चिकित्सक तों नही के बराबर है।वही आलम यह है कि बदलते मौषम में सर्दी खाँसी जैसी बीमारी भी लोगों को डरा रही है।बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.लोगों द्वारा नही मास्क लगाया जा रहा है नही दो गज दूरी का पालन किया जा रहा है.वहीँ बाजारों में अपार भीड़ कोरोना को बढ़ावा दे रही है. प्रखण्ड की सभी बाजारें रात 9 बजे तक खुल रही है.वही प्रशासन नींद में सोया हुआ है
यह भी पढ़े
‘आधुनिक तुलसीदास’ के रूप में लोकप्रिय वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र कोहली नहीं रहे.
लुटेरों से भिड़ गई, कारोबारी की पत्नी,हिम्मत दिखाई तो भागे अपराधी.
Raghunathpur : गभीरार गांव के सरयू तटबंध किनारे मिला लगभग डेढ़ क्विंटल का अजगर, देखे वीडियो
भाजयुमो बिहार प्रदेश की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश