भगवानपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 20 पोजेटिव

भगवानपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 20 पोजेटिव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड मुख्यालय में स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना के लिए एंटीजन किट से 80 जांच में 20 लोग पोजेटिव मिले है।जिस प्रकार से भगवानपुर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है उससे लोगों दहशत में आ गए है।बीते शनिवार को 21 पोजेटिव,रविवार को 03,सोमवार को 05,मंगलवार को 09 संक्रमित मिले था। जिकसे बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।संक्रमितों में भगवानपुर हाट में 05,सारिपट्टी दो,जगदीशपुर एक,पंडित के रामपुर एक,सोंधानी एक,अरूआ एक,मोरा एक,पनियाडीह एक,पिपरा एक,पिंडरा एक,सराय पड़ौली एक,सिसई एक,खोड़ीपकर एक,मुंदीपुर एक,चोरौली एक शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को दवा का किया उपलब्ध करा दिया गया है। तथा सभी लोग होम आइसोलेशन में रखे गए है। उन्होंने बताया कि टू नेट जांच के
लिए 11 भेजा गया है ।

 

एक की कोरोना से मौत,दूसरा का रिपोर्ट का इंतजार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के   भगवानपुर हाट  प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । इधर तीन दिनों में चार लोगों के मौत की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गया है ।लोगों में डर व भय का माहौल बना हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के बनसोही गांव के एक चालीस वर्षीय व्‍यक्ति काा निधन मंगलवार को सीवान ले जाने के क्रम में होने की खबर है । जानकारी के अनुसार बनसोही गांव दुलार चंद साह का तबियत खराब होने पर मंगलवार को  बसंतपुर सीएचसी लाया गया । जहां कोरोना जांच की गई जिसका रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया इसके उपरांत उन्हें कोरोना का टीका दिया गया।टीका लगने के बाद घर पर उनकी अचानक तबीयत रात्रि में बिगड़ने लगी तो उनके परिजन अस्पताल लाए । जहाँ दोबारा कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर का नमूना लेकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया। जहाँ इनका रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं नगवां नाल बन्द टोला के 65 वर्षीय कासिम मियां की तबीयत खराब होने पर बुधवार को बसंतपुर सीएचसी ले जाया गया । जहां एंटीजन जांच में वे पॉजिटिव पाए गए। जिसके उपरांत दवा का किट उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेशन में भेजा गया ।परिजन घर ला ही रहे थे उनका रास्ते में ही निधन हो गया। कोरोना पोजेटिव शव को परिजन घर पर ही रखे है। कल अंतिम संस्कार करने की बात लोगों ने कहा।कोरोना ने मृत व्यक्ति के शव को बिना पीपीई किट में पैक किए ही खुले में घर पर रखा है। जबकि अभी तक कोई स्वास्थ्य कर्मी देखने के लिए नहीं पहुचे है।
वही बनसोही के दुलारचंद साह का आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नहीं है। इसकी जानकारी बसंतपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन ने दी।तथा कासिम मिया का कोरोना जांच में पोजेटिव होने की पुष्टि की।

यह भी पढ़े

कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग

महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार

पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला 

भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई

तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

सीवान के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!