बड़हरिया में 15 से 18 वर्ष के एक हजार बच्चों को दी गयी कोरोना की खुराक

 

बड़हरिया में 15 से 18 वर्ष के एक हजार बच्चों को दी गयी कोरोना की खुराक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण कराने के लिए बच्चों और अभिभावकों में दिखी जागरूकता

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जीएम हाई स्कूल, बड़हरिया और उच्च विद्यालय, दीनदयालपुर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड- 19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के स्कूल परिसर को फूलों सें सजाया- संवारा गया था। जिसमें स्कूल के 15 से 18 वर्ष के 1000 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गयी। हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने बताया कि प्रखंड में टीकारण केंद्र जीएम हाई स्कूल बड़हरिया, हाई स्कूल दीनदयालपुर और सीएचसी बड़हरिया में बनाया गया है। जहां एक चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है। टीकाकरण के लिए केंद्र पर पंजीयन कराने के बाद टीका दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि प्रखंड के तमाम हाई स्कूलों में कैम्प का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड- 19 का टीका दिया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने का मात्र एक उपाय टीकाकरण ही है।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार,डॉ अनूप कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दरख्शा जबीं, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा, बीआरपी शम्भूनाथ यादव, डाटा ऑपरेटर सुभाषचंद्र महतो, दिलीप कुमार, दिलनवाज अहमद, एएनएम मंजू कुमारी, किरण कुमारी, यूनिसेफ के मो फैसल, हेडमास्टर शहजाद आलम मंसूरी, महताब आलम भोलू, डॉ अमित कुमार, सुबास कुमार के साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

बीमारी छिपाकर की गई शादी एक धोखा है और ऐसा विवाह अवैध व अमान्य : दिल्ली हाईकोर्ट

जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव

दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.

मुझे नहीं पता पुलिस ने किस मामले में पकड़ा है-अयूब खान.

उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा,क्यों?

सुरक्षा परिषद में सुधार की क्या आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!