पंचदेवरी में कोरोना गाइड लाइन का नहीं हो रहा है पालन
श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी गोपालगंज (बिहार) जिले में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उससे आशंका जतायी जा रही है कि कहीं तीसरी लहर की चपेट में लोग आ तो नहीं गये हैं। खासकर पिछले एक सप्ताह के अंदर जिस तेजी से मामले सामने आये हैं उससे कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी चर्चा जोरों पर है।
हालांकि, विभाग स्तर से अब तक एक भी ऐसे मामले की पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद पर जिस तेजी से जिले में संक्रमण फैल रहा है उससे इस नये वैरिएंट के असर और दूरगामी प्रभाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में विभाग की स्थानीय स्तर पर चिंताएं भी बढ़ रही है। खासकर जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं उससे डॉक्टर भी चिंतित दिख रहे हैं।
लेकिन, प्रखंड के जमुनहां, बहेरवां, पंचदेवरी आदि बाजारों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है। बीना मास्क के लोग धड़ल्ले से घूम रहे है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों का हौसला बुलंद है। इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिना मास्को वाले लोगों की जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने लोगों से गार्डन गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।