कोरोना का कहर: एनईआर के 11 ट्रेन ड्राइवरों ने गंवाई जान, देश भर में 317 की मौत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
कोरोना के कहर में रेलवे के भी फ्रंट लाइन कर्मचारी कोरोना के चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। एनई रेलवे में अब तक 11 लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की मौत हो चुकी है। यह रिपोर्ट ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौतें लखनऊ मंडल में बताई जा रही हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएन शाह ने बताया कि पूरे देश में एसोसिएशन ने कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा जुटाया है। देश भर में 317 लोको पायलट व सहायक लोको पायलट की मौत हुई है। शाह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ में छह, वाराणसी में तीन और इज्जतनगर मंडल में दो की मौत कोरोना से हुई है। सभी रेलकर्मियों के निधन की तिथि, पोस्टिंग स्थान को नाम के साथ भेजा गया है। इस रिपोर्ट को भेजकर रेलमंत्री पीयूष गोयल और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।
दोनों मंत्रियों से मृत लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने और अविलंब अनुकंपा पर नौकरी देने, ब्रेथ एनलाइजर जांच पर रोक लगाने की मांग की गई है।
कोरोना की वजह से इनकी गई जान
अश्विनी कुमार सहायक लोको पायलट, गोरखपुर 23-04-21
रईस अंसारी/ सहायक लोको पायलट, गोरखपुर, 07-05-21
राजेश प्रजापति, सहायक लोको पायलट, 25-05-21
आर.पी.यादव/LPG/चारबाग लॉबी, 20-04-21
बैज नाथ मण्डल लोको पायलट, चारबाग लॉबी,25-04-21
जय हिंद सिंह -लोको पायलट, लखनऊ
(लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे लॉबी को चारबाग लॉबी का नाम से संबोधित किया जाता हैं। )
ब्रिजलेश कुमार सिंह, सीएलआई, छपरा, 23-07-20
अमरजीत कुमार/ वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, छपरा, 16-04-21
संजय कुमार/ लोको पायलट, गोरखपुर 13-08-20
राम सुरेश/ लोको पायलट, बरेली 06-04-21
जेके सिंह लोको पायलट,25-04-21
यह भी पढ़े
युवक ने पहले लड़की की हत्या कर शव को घास में छिपाया, फिर खुद फांसी पर लटक गया
नाबालिग प्रेमी ने जान दी, घरवालों ने जबरन लाश के अंगूठे से भरवाई लड़की की मांग
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आठ जून तब बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए- क्या मिली छूट
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आठ जून तब बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए- क्या मिली छूट