पचरुखी में 279 लोगों को दिया गया कोरोना का टिका
?18 वर्ष से ऊपर के 71 लोगों को लगा टिका
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरूखी प्रखण्डक्षेत्र में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाकर रविवार को 279 लोगों को टिका लगाया गया।उक्त आशय की जानकारी पचरुखी चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा व स्वास्थ्य केंद्र पर अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए प्रखण्डक्षेत्र के तीन जगहों का चयन कर कोरोना का टिका लगवाया जा रहा है।इसके लिए प्रखण्ड के उखई,सहलौर व पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 279 लोगो को टिका लगाया गया,जिसमे 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले 71 लोगों को भी पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टिका दिया गया।उन्होंने सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगवाएं।टिका का कोई साइड इफैक्ट नही है यह हमारे इम्युनिटी को मजबूती देता है और कोरोना के वायरस के प्रभाव को कम करता है।उन्होंने सभी लोगो से यह आग्रह भी किया कि अनावश्यक घरों से बाहर नही निकले और जरुरत पड़ने पर यदि निकले भी तो मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।कोरोना से लड़ने और जितने का यही एकमात्र उपाय है।यदि खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में पाते है तो कोरोना की जांच अवश्य करवाये इससे डरने की आवश्यकता नही है,बल्कि बिलम्ब करने और छुपाने पर ही यह जानलेवा साबित हो रहा है अन्यथा इस बीमारी से मुक्त होने की 98 %संभावना होती है।यह सिर्फ 2%लोगों के लिए ही खतरनाक है।दूसरी तरफ पूर्ण बंदी होने की वजह से रविवार को कोरोना जांच हेतु सिर्फ 44 लोग ही पहुंचे जिनमे से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 20 लोगो का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच हेतु पटना भेजा गया।
यह भी पढ़े
सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेतकर कर दिया हत्या
देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत
एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.
बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी
पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल, रेफर