पचरुखी में 458 लोगों को दिया गया कोरोना का टिका

पचरुखी में 458 लोगों को दिया गया कोरोना का टिका
?18 वर्ष से ऊपर के 86 लोगों को लगा टिका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी प्रखण्डक्षेत्र में चार जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाकर मंगलवार को 450लोगों को टिका लगाया गया।उक्त आशय की जानकारी पचरुखी चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा व स्वास्थ्य केंद्र पर अत्यधिक भीड़ से बचने के लिए प्रखण्डक्षेत्र के चार जगहों का चयन कर कोरोना का टिका लगवाया जा रहा है।इसके लिए प्रखण्ड के उखई,सहलौर,तरवारा व पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया था तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 458 लोगो को टिका लगाया गया,जिसमे 18 वर्ष से 44 वर्ष वर्ग के उम्र वाले 86 लोगों को भी पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर टिका दिया गया।उन्होंने बताया कि अभी 18 से 44 उम्रवर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन स्टॉल बुकिंग हो रहा है और उसी बुकिंग के अनुरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन टिका उपलब्ध करवाया जा रहा है।अभी टिका सिर्फ उन्ही लोगो को दिया जाएगा जिनकी बुकिंग उस दिन के लिए होगी।उन्होंने सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगवाएं।टिका का कोई साइड इफैक्ट नही है यह हमारे इम्युनिटी को मजबूती देता है और कोरोना के वायरस के प्रभाव को कम करता है।उन्होंने सभी लोगो से यह आग्रह भी किया कि अनावश्यक घरों से बाहर नही निकले और जरुरत पड़ने पर यदि निकले भी तो मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।कोरोना से लड़ने और जितने का यही एकमात्र उपाय है।यदि खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में पाते है तो कोरोना की जांच अवश्य करवाये इससे डरने की आवश्यकता नही है,बल्कि बिलम्ब करने और छुपाने पर ही यह जानलेवा साबित हो रहा है अन्यथा इस बीमारी से मुक्त होने की 98 %संभावना होती है।यह सिर्फ 2%लोगों के लिए ही खतरनाक है।दूसरी तरफ मंगलवार को कोरोना की जांच में 117लोगों का एंटीजेन किट से किया गया जिनमे से सिर्फ 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो पचरुखीवासियों के लिए सकूं भरी खबर थी।जबकि 35 लोगो का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच हेतु पटना भेजा गया।

यह भी पढ़े

अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र

मोबाइल की लत ने साल भर की बच्‍ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्‍नी  हो गई विधवा

डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम

हत्‍या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्‍पु यादव  की हुई गिरफ्तारी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!