कोरोना की ईरान में तगड़ी मार, 542 की मौत, ब्राजील में 990 और रूस में 787 की गई जान, अमेरिका में बढ़ा संक्रमण.

कोरोना की ईरान में तगड़ी मार, 542 की मौत, ब्राजील में 990 और रूस में 787 की गई जान, अमेरिका में बढ़ा संक्रमण.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ईरान, अमेरिका, ब्राजील और रूस समेत दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना से होने वाली मौतें नहीं थम रही हैं। अमेरिका में शनिवार को कोरोना के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए। माना जा रहा है कि अमेरिका में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे कोरोना का खतरनाक डेल्टा स्वरूप है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को डर है कि यदि टीकाकरण में तेजी नहीं आई तो संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि बीते एक हफ्ते में संक्रमण में 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। जून के मुकाबले संक्रमितों के आंकड़े चार गुना बढ़ गए हैं।

ब्राजील में 779 की मौत

ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,033 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ एक लाख 51 हजार 779 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार एक दिन में महामारी से 990 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,62,752 हो गई है। एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 42,159 नए मामले सामने आए थे जबकि 1,056 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। कोरोना से होने वाली मौतों के लिहाज से ब्राजील दुनिया के दूसरे नंबर पर है।

रूस में थम नहीं रही मौतें

रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,866 नए मामले सामने आए जबकि 787 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआइ ने स्‍पुतनिक के हवाले से बताया है कि रूस में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,447,750 हो गया है जबकि महामारी से 164,881 लोगों ने जान गंवाई है। महामारी से मास्‍को सबसे प्रभावित है जहां बीते 24 घंटे में 2,761 नए मामले सामने आए। हालांकि एक दिन में 15,669 लोग अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किए गए। रूस में बिना लक्षण वाले मरीजों ने चिंता और बढ़ा दी है।

ईरान पर तगड़ी मार

ईरान पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ी है। बीते 24 घंटे में ईरान में 39,600 नए मामले सामने आए जबकि 542 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही ईरान में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 41 लाख हो गया है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 94,000 से ज्‍यादा हो गई है। चिंता की बात यह भी है कि ईरान में कोरोना रोधी वैक्‍सीन लगवाने को लेकर उदासीनता भी है। ईरान में कुल आबादी के महज 3.3 फीसद का ही टीकाकरण हो पाया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!