Raghunathpur में कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत,मचा हड़कम्प
मृतिका के इकलौते बेटे राजेश की 19 फरवरी को कोरोना से बहरीन में हो गई थी मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं.जहां मनोरमा देवी,उम्र- 71 वर्ष,पति-नरेन्द्र तिवारी लगुसा निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है.कोविड पोजेटिव के मौत की सूचना वायरल होते ही हड़कम्प मच गया।मृतिका के साथ आए परिजनों ने बताया कि मृतिका मनोरमा देवी को पिछले तीन चार दिनों से बुखार था आज सोमवार की शाम को अचानक से सांस लेने की तकलीफ पर भागे भागे रेफरल अस्पताल लेकर आए.लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी।अस्पताल प्रबन्धक एम आलम ने सबसे पहले महिला का कोरोना टेस्ट किया जिसका रिपोर्ट पोजेटिव निकला।साथ आए परिजनों को अस्पताल प्रबन्धन की ओर से केवल पीपीई किट दिया गया.शव को परिजनों ने खुद डिस्पैच किया। फिर डेड बॉडी को अंतिम संस्कार करने हेतु परिजन घर ले गए।
बता दे कि मृतिका के इकलौते पुत्र राजेश तिवारी की भी मौत कोरोना से 19 फरवरी 2021 को बहरीन में हो गई थी।इकलौती बेटी वीणा देवी आसांव थानाक्षेत्र के धर्मखोर गांव निवासी की रो रोकर बुरा हाल हैं।
यह भी पढ़े
दिल्ली में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ,शव कब्रिस्तान लेकर गयी दिल्ली पुलिस
प्रेमी जोड़े को रातभर पेड़ में बांधकर रखा, फिर रचाई शादी
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग
पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका
डीएमके के जीतने पर महिला ने मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ, किया था वादा
प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ