कोरोना संक्रमित माताएं भी करा सकती हैं शिशु को नियमित स्तनपान
श्वसन संबंधी स्वच्छता के नियमों का करें पालन, मास्क का करें इस्तेमाल:
धात्री महिलाएं कोविड टीकाकरण लेकर करा सकती हैं शिशु को स्तनपान:
श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार ):
कोरोना वायरस संक्रमित या संभावित माताएं अपने शिशु को स्तनपान करा सकती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने अध्ययन में कहा है श्वसन संबंधी स्वच्छता के नियमों का पूरी तरह पालन ऐसी माताएं नियमित रूप से शिशु को स्तनपान करायें। संगठन ने सलाह दी है कि वायरस संक्रमण के जोखिम की तुलना में स्तनपान के फायदे अधिक हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कोविड की तीसरी लहर का असर बच्चों पर अधिक होने की संभावना जतायी गयी है लेकिन बच्चों को बेहतर पोषण की मदद से सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें स्तनपान महत्वपूर्ण है| यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को अधिक मजबूत बनाता है और अन्य संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखता है।
मां के दूध में वायरस होने के नहीं मिले हैं प्रमाण:
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक मां के दूध में अब तक वायरस होने का पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) का मानना है कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है और मां के दूध से वायरस संक्रमण संबंधित डाटा अभी तक मौजूद नहीं है। इंडियन कांउसिल फॉर मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर के अनुसार कोरोना पॉज़िटिव या कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुकी माताएं श्वसन संबंधी स्वच्छता अपनाते हुए स्तनपान करा सकती हैं। आईसीएमआर के मुताबिक ब्रेस्टमिल्क में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रमाण नहीं मिले हैं।
इन सावधानियों के साथ शिशु को करायें स्तनपान:
• कोरोना संक्रमित या संक्रमण से उबर चुकी धात्री महिलाएं शिशु को स्तनपान कराने के लिए पूरी तरह से साफ—सुथरी जगह का चयन करें। स्तनपान कराने वाली जगह हवादार हो इसका ध्यान रखें।
• शिशु को दूध पिलाने के क्रम में प्रत्येक बार अपने स्तन को गीले टिश्यू या साफ पानी से भिगोये सूती कपड़े से साफ करें। स्तन पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें।
• यदि दूध पर्याप्त मात्रा में नहीं निकल रहा हो तो ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल किया जा सकता है. अथवा कटोरे में दूध निकाल कर शिशु को दें।
• स्तनपान कराने से पूर्व हाथों को साबुन पानी से अच्छी तरह धो लें। चेहरे पर मास्क लगायें। खांसते या छींकते समय टिश्यू से चेहरा साफ करें।
• स्तनपान कराने वाली माताएं अपने भोजन का ध्यान रखें। अपने भोजन में उच्च पोषण वाले आहार शामिल करें। भूख नहीं लगे तो भी भोजन अवश्य लें।
कोविड टीकाकरण के बाद करा सकती हैं स्तनपान: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक धात्री महिलाएं कोविड का टीकाकरण करा सकती हैं। वैक्सीनेशन कराने के बाद भी वे शिशु को नियमित स्तनपान करा सकती हैं। वैक्सीन के बाद मां के शरीर में एंटीबॉडी बनने लगता है। यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता ( इम्युनिटी ) को भी मजबूत करने में मददगार है।
यह भी पढ़े
19 साल की युवती को दिल दे बैठा 7 बच्चों का पिता, प्रेम विवाह कर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
ओलंपिक में हार से निराश हैं खिलाड़ी, PM मोदी से फोन पर बात कर रो पड़ी महिला हॉकी टीम, देखें VIDEO
कोरेया गांव में भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
मशरक बाजार क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को दावत दे रही सूखा विशालकाय नीम का पेड़