Raghunathpur में कोरोना संक्रमित मरीज की गई जान, परिजनों ने सरकार की कुव्यवस्था पर लगाया आरोप
लगुसा गांव में तीन महीने में कोरोना से हुई तीसरी मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के लगुसा गांव निवासी 60 वर्षीय विद्या सागर दुबे की मौत शनिवार को कोरोना से हो गई.पुत्र राजू दुबे व भतीजा प्रदीप दुबे की माने तो दिवंगत श्री दुबे की मौत का कारण कोरोना को बहाना बताया.असली गुनहगार बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के सबसे बड़े अस्पताल में वेंटिलेटर तो है लेकिन ऑपरेटर नही है.जिसके कारण मरीजो कि मौत हो रही हैं।मृतक पोजेटिव मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अपने पोते के उपनयन संस्कार/जनेऊ में शामिल होने 25 अप्रैल को कलकत्ता से घर आए थे.जनेऊ 29 अप्रैल को लगुसा में होना तय था।सुगर व ब्लड प्रेशर की शिकायत पर रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के बाद सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था इस दरम्यान कोविड जांच पोजेटिव आया.लेकिन अस्पताल में कोई बेहतर व्यवस्था नही थी बेहतर इलाज हेतु परिजन गोरखपुर (यूपी) ले जा रहे थे.अस्पताल पहुचने से पहले ही गोरखपुर शहर में दम तोड़ दिए।मृतक की दो पुत्री व दो पुत्र है।
तीन महीने में लगुसा गांव में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।19 फरवरी को बहरीन में राजेश तिवारी की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हो गई थी, 3 मई को मृतक राजेश तिवारी की मां मनोरमा देवी की व आज शनिवार 8 मई को विद्यासागर दुबे की कोरोना से मौत हो गई।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में दो बड़े शराब माफियाओ को रंगे हाथों पुलिस ने दबोचा
Raghunathpur:एक प्रसिद्ध हार्डवेयर दुकानदार व एक दम्पति सहित 12 संक्रमित मरीज मिलने से मची हलचल
जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन.
सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता व भविष्य की चुनौतियों पर होगा काम.
5जी टेस्टिंग के कारण नहीं फैल रही कोरोना की दूसरी लहर, वायरल दावों को बताया गया गलत
मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा- वैक्सीन की कमी, चाहिए 3 करोड़ डोज
सुहागरात पर पति के दूध में मिला दीं नींद की गोलियां, घर लूट कर बॉयफ्रेंड संग फरार हुई दुल्हन
5 साल की मासूम बालिका से नाबालिग ने किया रेप, बाद में गला घोंटकर मार डाला