कोरोना जांच रिपोर्ट ने Covid गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियो की खोली पोल, कोचिंग छात्र के बाद मंदिर में आरती करती महिला भक्त के परिवार में निकले चार पोजेटिव
एक दिन में 13 महिला सहित 52 मरीज मिले.संख्या पहुची तीन सौ के पार.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में Covid-19 संक्रमित मरीजो की संख्या ग्यारह दिनों में तीन सौ के पार पहुच गया हैं. रेफरल अस्पताल में शनिवार को हुए जांच में रघुनाथपुर,हसनपुरा,दरौली व आंदर प्रखंड के विभिन्न गांवों से कुल 52 व्यक्तियों में कोरोना वायरस पाया गया हैं। अस्पताल प्रबन्धक द्वारा सभी Covid मरीजो को दवा देते हुए होम आईशूलेसन में रहने को सुझाव दिया गया है।
रघुनाथपुर में कोरोना जांच ने Covid गाइडलाइंस के नियमो की उड़ रही धज्जियो की पोल खोलकर रख दी हैं.बीते दिन कोचिंग सेंटर के पोजेटिव छात्र के मिलने के बाद एक मंदिर में सुबह के वक्त आरती करती महिला श्रद्धालु के परिवार में चार पोजेटिव मरीज मिले है।मालूम हो कि गृह विभाग के मनाही के बावजूद रघुनाथपुर में सार्वजनिक जगहों पर पूजा-पाठ बिना रोक टोक के हो रहे हैं.मन्दिरो में आरती तो मस्जिदों में नमाज पढ़े जा रहे है ये सब थाना और ब्लॉक के पास हो रहा है।
शनिवार को मिले 52 संक्रमित मरीजो में 13 महिलाए भी है।14 अप्रैल से लेकर आज तक कुल मरीजो की संख्या 311 हो गई है.हालांकि ठीक होने वाले मरीजो की संख्या काफी हैं।
रघुनाथपुर में 10,पंजवार में 2,निखतीकला में 3,पतार में 1,कौसड में 1,गौरी में 2,दरौली में 2,चकरी में 3,राजपुर में 2,बेलवार में 1टारी में 2,नौवाडीह में 1,सुल्तानपुर में 3,पचबेनिया में 1,अमहरा में 1,कशिला में 4,गोंहरिया में 2,गभीरार में 3,फुलवरिया में 2,कडसर में 1,अमवारी में 2,रजनपुरा में 1,दुदहा में 2 मरीज है।
“जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत