बिहार में फिर तेजी से पाँव रहा है कोरोना, एक दिन में मिल गए 565 नए संक्रमित
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। करीब 162 दिनों के बाद बुधवार को राज्य में 565 तो पटना में 219 नए संक्रमित मिले। इसके पूर्व दो फरवरी को 799 जबकि चार फरवरी को 496 संक्रमित एक दिन में मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के नए केस के मामले में बुधवार को भागलपुर दूसरे स्थान पर रहा। यहां 89 नए संक्रमित मिले। जबकि बांका में 38, गया में 23, खगड़िया में 20, पूर्णिया में 19, मुजफ्फरपुर में 15, जहानाबाद में 12, सारण में 12, नालंदा में 10 और रोहतास में नौ संक्रमित मिले हैं। इन जिलों के अलावा अररिया, अरवल, दरभंगा में सात-सात, मधेपुरा में छह, नवादा में पांच संक्रमित मिले।
विभाग के अनुसार 565 नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत और पटना में संक्रमण दर 3.04 प्रतिशत हो गई है। भागलपुर में 1.35 प्रतिशत और बांका में 0.78 प्रतिशत है। जानकारी के अनुसार मंगलवार से बुधवार के बीच राज्य में 120293 कोविड टेस्ट किए गए। कोरोना के नए संक्रमित मिलने के बीच पूर्व से संक्रमित रहे 398 मरीजों ने कोविड को मात भी दी है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हुई है। कोविड की पहली लहर से अब तक इस महामारी से राज्य में 12266 लोगों की जान जा चुकी है।