कोरोना JN1 Variant:डराने लगी कोरोना की रफ्तार,क्यों?

कोरोना JN1 Variant:डराने लगी कोरोना की रफ्तार,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दुनियाभर में कोरोना केस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले एक महीने में ही दुनिया में कोविड के नए मामलों में 52 फीसद की वृद्धि हुई है और इस दौरान 8 लाख 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 752 कोरोनो केस मिले हैं। 21 मई के बाद एक दिन में कोरोना के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं।

28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पिछले 28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि, इस अवधि में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है।इसके अलावा, WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 52 फीसद की वृद्धि के साथ कोरोना के 1 लाख 18 हजार मामले सामने आए हैं।

जेएन.1 वेरिएंट के केसों में भी इजाफा

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। विश्व स्तर पर भी इस वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। हालांकि, JN.1 से स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं जताई गई है।

डब्ल्यूएचओ ने इसी के साथ लोगों को सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके संक्रमण और गंभीर बीमारी को रोकने के उपाय करने की सलाह दी है। संस्था ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना काफी जरूरी है।

इसी के साथ दूसरों से दूरी बनाए रखने, खांसी और छींक के दौरान मुंह ढंकना की बात कही गई है। डब्ल्यूएचओ ने नियमित रूप से हाथ साफ करने की भी हिदायत दी है। COVID-19 या इन्फ्लूएंजा वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी खुद का भी टेस्ट कराने को कहा गया है।

कोरोना मामलों में इजाफे के साथ सक्रिय मामले में भी इजाफा हुआ है। एक्टिव केस अब बढ़कर 3,420 हो गए हैं।सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में चार मौतों के साथ मरने वालों की संख्या अब तक 5,33,332 (तीन सालों का आंकड़ा) हो गई है। केरल में दो, राजस्थान और कर्नाटक में एक की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना की शुरुआत से अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर भी 98.81 फीसद है। मृत्यु दर अब 1.19 फीसद है। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया है कि देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!