कोरोना पार्ट-2:दुकानदार ने बिना मास्क पहने ग्राहकों की जुटाई भीड़ तो प्रशासन ने दुकान को किया सील
सील किए गए मकान सह दुकान में
महिला व पुरुष मिलाकर कुल आठ को प्रशासन ने किया कैद
दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पाठ बंगाल के चुनावी सभा मे नही दिख रहा है क्यो ?
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में रविवार की दोपहर को एक दुकान द्वारा Covid-19 के गाइडलाइंस को पालन नही करते देख स्थानीय प्रशासन ने उस दुकान को सील कर दिया.इस बाबत अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण बैंक के सामने वेरायटी जेनरल स्टोर में यह पाया गया कि दुकानदार व दुकान में ग्राहक मौजूद किसी के द्वारा सामाजिक दूरी को बनाने व मास्क नही लगाने को पाया गया.अतएव जिलाधिकारी सीवान के निर्देश पर दुकान को सील कर दिया गया।
मौके पर एसआई इसराज खां , प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी सह कृषि पदाधिकारी श्रीधर पान्डेय सहित अन्य मौजूद थे।
दुकानदार शिवजी प्रसाद ने बताया कि सील किए गए दुकान सह मकान में महिला,पुरुष व बच्चे मिलाकर कुल आठ परिवार के सदस्य है।
चाय की दुकानों पर आम आदमी से लेकर बुद्धजीवी वर्ग के लोग चाय पर चर्चा करते हुए कहते है कि कोरोना से बचाव हेतु दो गज की दूरी व मास्क लगाना तो बहुत जरूरी है.लेकिन कोरोना के प्रति सरकार की गलत नीतियों के कारण ही लोग अब कोरोना से भयभीत नही है.कारण बताते हुए कहते है कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त बिहार से कोरोना ठीक उसी तरह गायब था जिसतरह बंगाल,असम सहित अन्य चुनाव वाले राज्यो से कोरोना महामारी गायब है।दो गज दूरी का नारा लगाने वाले लोग ही चुनावी सभाओं में दो लाख की भीड़ जुटाने से परहेज नही कर रहे है।
यह भी पढ़े
विश्व शक्ति देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का होगा आयोजन
प्रेमिका की बेटी से प्रेमी ने की दरिंदगी, आम के बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म
अयोध्या-हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ महंत कन्हैया दास की नृशंस हत्या
चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म