*वाराणसी में गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं 60 वर्ष उम्र के ऊपर के 3395 व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन*

*वाराणसी में गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं 60 वर्ष उम्र के ऊपर के 3395 व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इसी क्रम में तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष 3395 (75 फीसदी) लोगों को टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर के कोविड टीकाकरण के बाद अब तीसरे चरण की शुरुआत हो गयी है। उन्होने लोगों से अपील की है कि आगे आयें और टीका लगवाएं। ‘टीका भी और बचाव भी’ यही मूलमंत्र है कोविड-19 पर विजय पाने का। आज हुये टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्टाफ को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये साथ ही टीका लगवाने आये हुये लाभार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। टीकाकरण के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड कमांड सेंटर पर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर व 45 से 59 वर्ष के वह लोग जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम टीके के 28 दिन बाद टीके की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुये पहचान पत्र देखकर उनको टीका लगाया जायेगा। लाभार्थी खुद भी कोविन पोर्टल एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण के समय लाभार्थियों को अपने साथ टीकाकरण केंद्र पर अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। आज के टीकाकरण की उपलब्धि इस प्रकार है –
1. सीएचसी अराजीलाइन में 200 के सापेक्ष 120 (61 सेकेंड डोज़)
2. सीएचसी चोलापुर में 100 के सापेक्ष 60 (43सेकेंड डोज़)
3. पीएचसी बडागाँव में 120 के सापेक्ष 117 सेकेंड डोज़
4. सीएचसी मिसिरपुए में 10 के सापेक्ष 3 सेकेंड डोज़
5. सीएचसी हाथी बाज़ार में 100 के सापेक्ष 70 (सेकेंड डोज़)
6. अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड में 150 के सापेक्ष 212 सेकेंड डोज़
7. पं. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में 340 के सापेक्ष 180 (60 सेकेंड डोज़)
8. इएसआईसी हॉस्पिटल में 200 के सापेक्ष 27 (8 सेकेंड डोज़)
9. बीएचयू सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में 600 के सापेक्ष 600 (298 सेकेंड डोज़)
10. अर्बन सीएचसी शिवपुर में 111 के सापेक्ष 183 (157 सेकेंड डोज़)
11. केन्द्रीय हॉस्पिटल एनइआर में 100 के सापेक्ष 175 (74 सेकेंड डोज़)
12. केन्द्रीय हॉस्पिटल बीएलडबल्यू में 510 के सापेक्ष 483 (240 सेकेंड डोज़)
13. एसएसपीजी कबीर चौरा में 200 के सापेक्ष 164 फ़र्स्ट डोज़
14. एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 100 के सापेक्ष 146(98 सेकेंड डोज़)
15. एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 200 के सापेक्ष 139(5 सेकेंड डोज़)
16. जिला महिला चिकित्सालय में 470 के सापेक्ष 299 (206 सेकेंड डोज़)
17. पिंडरा में 200 के सापेक्ष 46 (15 सेकेंड डोज़ )
18. पीएचसी हरहुआ में 123 के सापेक्ष 94 (77 सेकेंड डोज़)
19. पीएचसी चिरईगाँव में 100 के सापेक्ष 61 (11 सेकेंड डोज़)
20. सीएचसी नरपतपुर में 100 के सापेक्ष 10 (6 सेकेंड डोज़)
21. पीएचसी काशी विद्यापीठ में 100 के सापेक्ष 56 (16 सेकेंड डोज़)
22. पीएचसी सेवापुरी में 100 के सापेक्ष 100 फ़र्स्ट डोज़
23. अर्बन सीएचसी चौकाघाट 100 के सापेक्ष 22 (9सेकेंड डोज़)
24. राजकीय आयुर्वेद कॉलेज 119 के सापेक्ष 28 (23 सेकेंड डोज़)।

Leave a Reply

error: Content is protected !!