उत्कर्मित उच्च विद्यालय बुधसी में 15 से 18 आयु के बच्चों को दी गयी कोरोना का टीका
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्कर्मित उच्च विद्यालय बुधसी से सोमवार को छात्रों का कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई।कोरोना टीकाकरण के दौरान हाई स्कूल मे पढ़ने वाले कुल दो सौ छात्र छात्रों को कोरोना का पहले डोज का टीका लगाया गया। कोरोना कि तीसरी लहर छात्रों और बच्चो पर विशेष प्रभावित करने के आशंका से आशंकित स्वस्थ्य विभाग ने छात्रों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है।
कोरोना टीकाकरण के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक तेज प्रताप सिंह,चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम, बी ई ओ आशोक मिश्रा,मुखिया पति गजेन्द्र सिंह,शिक्षक विजेंदर कुमार सिंह,अशोक कुमार सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे।चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि शीघ्र ही सभी हाई स्कूलों मै पढ़ने वाले छात्र छात्रों को कोरोंना का पहले डोज का टीका लगेगा।इसके लिए माईक्रो प्लान तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः सिसई में पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई
नहीं रहे पत्रकार राधा कांत मणि त्रिपाठी , सड़क पार करते रोलर ने रौंदा मौत ।
अमनौर के मंदरौली में सावित्री बाई फूले की जयंती मनायी गयी
वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सरपंच संघ के अमनौर प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सिम्पू कुमारी उपाध्यक्ष बने युवा सरपंच रणधीर कुमार
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.