सिधवलिया प्रखंड के चार पंचायत भवनों पर लगाया गया कोरोना वैक्शिन
श्रीनारद मिडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया , गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड के चार पंचायत भवनों पर किया गया कोरोना टीकाकरण l सिधवलिया प्रखंड के करसघाट के पंचायत भवन में, महम्मदपुर एन. एम. एस. केशो गौरा, काशी टेंगरही प्राइमरी स्कूल पिपरा तथा सुपौली के राजकीय प्राइमरी स्कूल बरहिमा उर्दू के प्रांगण में कोरोना महामारी के मद्देनज़र टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया l
टीकाकरण के दौरान बी. एच.डब्लू. विजय राय तथा ए. एन. एम वेदमती देवी, नीतू कुमारी, लालसा कुमारी,पूनम कुमारी,अनु कुमारी,ममता कुमारी और डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, इबराम,सुभम, संतोष,
विशाल, नन्द किशोर, मनीष, अतुल, सूरज, अजीत दीपक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस कोरोना महामारी के टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाया। कोरोना
टीकाकरण के दौरान लोगो को कोरोना प्रोटकॉल के नियम का पालन नही रखा जा रहा था। उक्त शिविर पर दो हजार लोगो को प्रखंड के अलग – अलग चार पंचायतों में वैक्सीन डाले गए ।मौक़े पर स्थित सकलैन आलम, रोहित कुमार, सगीर आलम टुन्ना सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे l
यह भी पढ़े
वाराणसी में निर्लज्जता की सीमा हुई पार, क्या आरोपी बांट रहा मिठाई?
पीएचडी क्वालिफाई रंजीत यादव ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन
न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर जिंदगी चुनने का फैसला किया.