हफ्ते में केवल पांच दिन ही लगेगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताई यह वजह
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :






बिहार में कोरोना वायरस टीकाकरण के अभियान में एक बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य में छह महीने में छह करोड़ टीका लगाने के लक्ष्य के बीच सरकार ने अब सप्ताह में पांच दिन टीकाकरण की योजना बनाई है। बुधवार को कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। उस दिन सिर्फ अन्य वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को कोई भी टीकाकरण नहीं होगा। रविवार को टीकाकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। नई व्यवस्था को आदेश के साथ ही प्रभावी कर दिया गया है।
अब सरकार ने तय किया है कि कोविड का टीकाकरण सप्ताह में पांच दिन होगा। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार। बुधवार को सिर्फ नियमित टीकाकरण (आरआइ) किया जाएगा। गुरुवार को नियमित टीकाकरण के साथ ही केंद्रों पर कोविड टीकाकरण भी जारी रहेगा। रविवार को टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा, ताकि वे एक दिन आराम कर नई उर्जा के साथ टीकाकरण कर सकें और निर्धारित छह महीने में छह करोड़ टीके का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ था। सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी लगातार छह महीने से टीकाकरण कर रहे हैं। सरकार ने इन्हें थोड़ी राहत देने का फैसला किया है। इसी के तहत अब सप्ताह में पांच दिन टीकाकरण होगा। गुरुवार को रूटीन टीकाकरण होगा। यह जरूरी काम है, ताकि अन्य बीमारी अपना असर न दिखा सकें। रविवार को टीका कर्मियों को अवकाश दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
एक महिला के शरीर में दो गर्भाशय, दो जननांग, चिकित्सक हुए हैरान
रिटायर्ड फौजी को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, शादी के तीसरे दिन भागी लुटेरी दुल्हन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती
संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है: सिविल सर्जन