विशेष कैम्प में शिक्षकों व उनके परिवार वालों को लगाए गए कोरोना के टीके
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर कोरोना से बचाव के लिए बुधवार व गुरुवार को सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। पहले दिन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज व मिडिल स्कूल मोरा में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों एवं उनके घरवालों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि एस एस हाई स्कूल में एएनएम नीरा कुमारी व मिडिल स्कूल मोरा में एएनएम चम्पा कुमारी ने शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया। प्रखंड स्तरीय टीकाकरण केन्द्र प्राइमरी स्कूल सोन्धानी में जीएनएम निधि कुमारी ने टीकाकरण किया। टीकाकरण एक्सप्रेस की गाड़ी से बुधवार को खेढ़वां पंचायत के मिडिल स्कूल सिंघौली में एएनएम अंजनी कुमारी व उप स्वास्थ्य केन्द्र खेढ़वां में एएनएम सरोज कुमारी ने टीकाकरण किया। एंटीजेन किट से सीएचसी एवं सोन्धानी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या भगवानपुर सारी पट्टी में कैम्प लगाकर 59 लोगो का कोरोना की जांच की गई।
यह भी पढ़े
चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी
नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई
चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…