प्रखंड के सात केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोरोना के टीके
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर प्रखंड के सात केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान माइक्रोप्लान के अंतर्गत कोरोना के टीके लगाये जायेंगे।बीडीओ राकेश रौशन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस विशेष टीकाकरण अभियान की सारी तैयारी कर ली गयी है एवं प्रत्येक केंद्रों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर के अलावे धेनुकी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुबौली , बेलौर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ ,टोटहा जगतपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी नरोत्तम ,महम्मदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय खजूरी ,
रसौली पंचायत के मध्य विद्यालय रसौली एवं भोरहां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जीपुरा में शुक्रवार को टीके लगाये जायेंगे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने जानकारी दी कि छह छह सौ टिके का प्रत्येक केंद्र पर लक्ष्य रखा गया है जिसमे कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन दोनो प्रकार के टीके उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़े
तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.
संसार में निर्माण और शिल्प के देवता विश्वकर्मा भगवान.
महात्मा गांधी केविवि में हुआ हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन.
बिजली से हुई पितापुत्र के मौत के मामले पत्नी के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज