Breaking

कोरोना योद्धाओं को शाल देकर किया गया सम्मानित, बांटे गये मास्क

कोरोना योद्धाओं को शाल देकर किया गया सम्मानित, बांटे गये मास्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बडहरिय के प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को शॉल ओढ़ाकर मनोबल बढ़ाया। साथ ही, कोरोना का टीकाकरण कराने आये लोगों और राहगीरों के बीच मुफ्त में एम-95 मास्क का वितरण किया। विदित हो कि
सीवान सहित पूरे देश में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना योद्धा के रुप में युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान में तन्मयता जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिले के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगापुर में समाज सेवी नवीन सिंह पटेल व छोटन सिंह ने कोरोना

योद्धाओं यानी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। शॉल ओढ़कर सम्मानित होने पर डॉ गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह आप सब की बड़प्पन है. आप लोगों ने शॉल ओढ़ाकर हमारी टीम की हौसला अफजाई की है। इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना का वैक्सीनेशन कराने आये लोगों और राहगीरों के बीच एम-95 मास्क मुफ्त में वितरित किया गया है. समाजसेवी श्री नवीन सिंह पटेल ने बताया कि अब तक करीब 400 मास्क वितरित किया जा चुका है। समाजसेवी नवीन कुमार पटेल व छोटन सिंह ने कहा कि गेहूं की पूरी दवनी तक लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क बंटता रहेगा। ताकि ग्रामीण अंचल के लोगों की सुरक्षा धूल-धकड़ से हो सके। सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है।

 

यह भी पढे

चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?

किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.

बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.

बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!