एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ शादी विवाह
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
कोरोना के दूसरे लहर ने कहर बरपा रखा है।कोई भी इससे अछूता नहीं है।वहीं शादी का जश्न में उत्साह काफी देखा जा रहा है । एक ही गांव में जहां मौत का मातम छाई है। चीत्कार सुनाई दे रही है तो वहीं दूसरी ओर उसी गांव में शादी के जश्न का डीजे व साउंड बजते देखा जा रहा है। लोगों बेपरवाही में जी रहे हैं।और तो और छोटी छोटी कार या बसों में कोरोना का डर बिल्कुल नहीं देखा जा रहा है। चुकी शादी वाले रिजर्व छोटी वाहनों में ठूस ठूस कर बगैर मास्क लगाए एक दूसरे जगह पर जाया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि शादी ब्याह वाले घरों में कोरोना का कोई डर महसूस नहीं किया जा रहा है। बेखौफ बगैर मास्क लगाए उत्साह मनाने में लोग मग्न हैं। यदि शादी विवाह के अवसर पर सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया तो आने वाला दिन भयावह रूप ले सकता है कोरोना वायरस। वहीं शासन प्रशासन कोविड 19 कोरोना वायरस का भयावह स्थिति को देखते हुए चौक चौराहे से लेकर बाजार तक में मास्क व सामाजिक दूरी का प्रचार व प्रसार कर रहें हैं ।किंतु इसका असर कुछ लोगों पर ना के बराबर है।और तो और इसमें व्हाट्सएप एवं फेसबुक यूनिवर्सिटी के बड़े बड़े ज्ञानियों ने,यहाँ तक की बड़े बड़े मंत्रियों ने जिस तरह से कोरोना का मजाक उड़ाया था।उसी का परिणाम है कि कोरोना का दूसरा स्ट्रेन इतना खतरनाक साबित होता जा रहा है।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा
Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप
जिले के इस चेकपोस्ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब
शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप
पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम