कोरोना का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कोरोना का कहर सिधवलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को पटना से आए जांच रिपोर्ट में 32 लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट निकला है। जिसमें शेर, बिशनपुरा,डुमरिया, जलालपुर, चांदपरना,महम्मदपुर गंगवा, जलालपुर , बूचेया, जोगियार ,हरपुर टेंगराही, पकरी कुशहर , करसघाट,हरपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण है ।प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में 24 अप्रैल को आरएमआरआई जांच के तहत सैंपल लिया गया था। सैंपल जांच के दौरान 32 का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है ।सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन या झांझवा आइसोलेशन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है।
मारपीट में घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव के राम नारायण राय को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल के बयान पर सिधवलिया थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में जनार्दन साह,अरुण साह, रंजन साह, रजनीश साह,राजू साह,सोनू साह, धनंजय साह और रजांती देवी को आरोपी त किया गया है ।
रास्ते के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के विजय कुमार शाही को रास्ते के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिए जाने की सूचना है। इस मामले में विजय कुमार साही के बयान पर उसी गांव के विनोद कुमार साही के विरुद्ध सिधवलिया थाने में मारपीट व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
यह भी पढ़े
अमनौर थाना के पीछे शव गज की दूरी पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
मासिक धर्म में टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
सरकार के नई गाइड लाइन मिलते ही अधिकारी बाजारों में घूम घूम कर दुकान बंद करवाया