गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में एक्शन हुआ है. जिले के इमामगंज प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने इमामगंज प्रखंड के मल्हारी पंचायत के आवास सहायक रजनीकांत कुमार राय को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग की आवास सहायक के द्वारा की जा रही थी और बड़े पैमाने पर वसूली भी हो रही थी.

 

निगरानी में की गई थी शिकायत :बताया जा रहा है कि आवास सहायक के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर रंजीत यादव और अमित यादव नाम के दो ग्रामीणों ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. राशि को लेकर आंकड़ा नहीं बताया गया वैसे अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आवास सहायक कितनी रकम की मांग कर रहा थे और कितनी राशि के साथ उसकी गिरफ्तारी हुई है.

 

वहीं, रिश्वतखोर आवास सहायक की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी रजनीकांत कुमार राय को लेकर इमामगंज से रवाना हो गई है. निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. निगरानी की कार्रवाई के बाद हड़कंप :ग्रामीणों के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि नहीं मिलने और भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले भी आती रही हैं.

 

 

रिश्वतखोर अफसर के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरी है. वहीं इस कार्रवाई के बाद हड़कंप का माहौल देखा गया.बाद में इस संबंध मैं बताया जाएगा- निगरानी पदाधिकारी :गया के इमामगंज में निगरानी की कार्रवाई काफी देर तक चली. वहीं कार्रवाई में शामिल निगरानी के अफसर ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कहा कि इस संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े

कांग्रेस सांसद ने मांझी-लार रेल परियोजना मामले को जोरदार ढंग से संसद में उठाने का आश्वासन दिया 

ब्रह्मसरोवर में एक बाल्टी के लिए एक रुपया और स्नान करने के लिए 5 रुएया जजिया कर लगाया था औरंगजेब : धुमन सिंह किरमच

विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक

उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव

Leave a Reply

error: Content is protected !!