निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कानूनगो, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कानूनगो को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है।जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि परिवादी अनुपम कुमार की शिकायत पर आज गुड़िया पंचायत सरकार भवन में सर्वे कार्य में लगे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी थाना कांड संख्या 12/2025 दिनांक 19 मार्च 25 के आलोक में 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी अनुपम कुमार ने बताया कि सर्वे का काम चल रहा है दो-तीन साल पूर्व जब प्लॉट पर वेरिफिकेशन के लिए अमीन गए हुए थे तो वहीं से दिक्कत हो रहा है। हाल के दिनों में सर्वेयर ने घूस नहीं देने के कारण मेरे पिता द्वारा खरीदी गई जमीन का रकवा कम करके भेज दिया। उसी को ठीक करने के लिए कानूनगो विकास कुमार के पास गए थे तो इन्होंने दस हजार रुपये घुस मांगा था।
जबकि यह जब वेरिफिकेशन के लिए वहां गए थे तो इन्हें भी मेरे द्वारा बताए गए सभी बात धरातल पर सत्य था, इसके बावजूद भी इनके द्वारा घूस मांगी गई थी। काफी मान मन्नौवल के बाद 5 हजार रुपए पर काम करने के लिए कानूनगो तैयार हुए थे, जिसकी शिकायत निगरानी से किया था।
निगरानी ने कानूनगो विकास कुमार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ने के बाद उसे त्रिवेणीगंज बस स्टैंड स्थित एक निजी आवासीय होटल में रखा है, जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद निगरानी की टीम उसे पटना ले जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक समीर चंद्र झा के साथ निगरानी की पांच सदस्यीय टीम शामिल रही।
यह भी पढ़े
चैत,चैती,चैता-भोजपुरी गवनई की पारंपरिक विरासत
आदेश में अरदास के साथ पैरामैडिकल होस्टल का निर्माण कार्य शुरू
एनईपी 2020 बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देता हैः प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा
Raghunathpur: आदमपुर के बाबा सोमनाथ ब्रह्मस्थान पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन