*रामनगर पालिका परिषद् में वार्डों की समस्या को लेकर धरने पर बैठे पार्षद*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / नगर पालिका परिषद् रामनगर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट, पेयजल, गली निर्माण और रिपयेरिंग समस्या को लेकर कई पार्षदों ने धरना शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने पार्षद धरना दे रहे हैं और तेज़ी से पाँव पसार रहे डेंगू में इन कार्यों को अतीशीघ्र पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में धरना दे रहे पार्षद दिलीप जायसवाल ने बताया कि हम लोगों के वार्डों में स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप का कार्य, गली निर्माण एवं गलियों की रिपयेरिंग का कार्य काफी दिनों से सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिशासी अभियंता को इस सम्बन्ध में पूर्व में भी अवगत कराया गया है पर कोई कार्य नहीं हुआ है। इसलिए आज हम सभी पार्षदों ने समस्या के समाधान के लिए धरना दिया है और अधिशासी अभियंता को पुनः पत्रक दिया है। यदि चार दिन के अंदर कार्य नहीं कराया गया तो हम सभी पार्षद बंधू दुबारा यहाँ प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस प्रदर्शन में पार्षद विशाल, अजय कुमार, अशरफ राइन, जय नररेश, रितेश कुमार पाल, हरिशंकर सिंह, ललन सोनकर और अशोक मौजूद रहे।