किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित

किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित
शेष बचे 41 पदों के लिए होगी काउंसलिंग.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

 

किसान सलाहकारों के जिला में शेष बचे पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई है, काउंसलिंग कृषि भवन के सभागार में 25 सितंबर से 28 सितंबर तक की जाएगी.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, किसान सलाहकार चयन समिति अमन समीर ने बताया कि जिला में किसान सलाहकारों के कुल 330 पद स्वीकृत हैं,
जिनमें 289 पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. शेष 41 पदों पर चयन कि प्रक्रिया किसी न किसी कारणवश
अब तक लंबित है.

इन शेष लंबित 41 पदों पर चयन कि प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जा रही है. किसान सलाहकारों के चयन हेतु दिनांक 25.09.2023 से 28.09.2023 तक कृषि भवन, छपरा के सभागार में काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2014-15 में किसान सलाहकारों के चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी दिनांक 25.09.2023 से 28.09.2023 तक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अपने प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति तथा दो स्वअभिप्रमाणित फोटो के साथ काउन्सिलिंग के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थियों की सूची सारण जिला के NIC के वेवसाईट एवं जिला कृषि कार्यालय, सारण, छपरा के सूचना पट्ट पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़े

शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश

भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?

25 और 26 सितम्बर 2023 को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!